लखनऊ। भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने यूपी चुनाव के प्रचार के दौरान कांग्रेस, सपा और बसपा पर जमकर प्रहार किए। इन तीनों दलों को कसाब नाम की संज्ञा देते हुए जनता से इन्हें यूपी से बाहर निकालने का आह्वान किया। शाह ने यह भी कहा कि यूपी में त्रिशंकु विधानसभा के आसार बने तो भाजपा किसी भी दल के साथ गठबंधन नहीं करेगी। वाराणसी, आजमगढ़ समेत अन्य स्थानों पर चुनावी सभाओं में अमित शाह ने कसाब नाम की बीमारी से दूर रहने की सीख देते हुए कहा कि भाजपा चुनाव में बहुमत के साथ आएगी। सपा पर ताना कसते हुए शाह ने कहा कि एक नेता से उनकी मां परेशान है, दूसरे नेता से उनके पिता परेशान हैं। वहीं यूपी की जनता दोनों से परेशान है। यूपी का सपा, बसपा व कांग्रेस नहीं, बल्कि भाजपा ही विकास कर सकती है। नरेंद्र मोदी के पीएम बनने के बाद हर साल यूपी को एक लाख करोड़ दिया गया, लेकिन सारा पैसा चाचा-भतीजा लूट कर ले गए। यूपी सरकार धर्म पूछकर लैपटॉप बांटती है। इसीलिए सभी बच्चों को लैपटॉप नहीं मिला। शाह ने दावा किया भाजपा यूपी, उत्तराखंड और गोवा में पूर्ण बहुमत के साथ सरकार बनाएगी। पंजाब के बारे में कहा कि वहां त्रिकोणीय मुकाबला है।

LEAVE A REPLY