Padmavati

जयपुर। पद्मावती फिल्म के विषय को लेकर फिल्म निर्देशक संजय लीला भंसाली व उनके स्टाफ के साथ मारपीट व हंगामे का विवाद शनिवार को भी जारी रहा। राजपूत करणी सेना ने इतिहास के साथ खिलवाड़ के आरोप लगाते हुए कहा कि अगर इतिहास के साथ छेडछाड की गई तो गंभीर परिणाम भुगतने होंगे। उधर विवाद को देख संजय लीला भंसाली ने फिल्म शूटिंग रद्द कर दी है। शुक्रवार को करणी सेना के कार्यकर्ताओं ने भंसाली व दूसरे स्टाफ के जयगढ़ किले में मारपीट की और कैमरे व दूसरे सामान को तोड डाला। फिल्म सेट को भी नुकसान पहुंचाया। इस घटना के बाद भंसाली ने सामान पैक करवा लिया है। यह भी कहा है कि वे अब जयपुर में फिल्म शूटिंग नहीं करेंगे। मुम्बई में ही सेट लगाकर फिल्म की शूटिंग करेंगे। आज फिल्म यूनिट भी रवाना हो गई है। इस फिल्म में रणवीर सिंह, दीपिका पादुकोण और शाहिद कपूर है। फिल्म में दर्शाया है कि दिल्ली के मध्य युगीन शासक अलाउद्दीन खिलजी को राजपूत रानी पद्मावती से प्रेम था। करणी सेना का आरोप है कि फिल्म में जौहर व पद्मावती से प्रेम के विषय को गलत ढंग से फिल्माया जा रहा है। उधर, शनिवार को करणी सेना के संस्थापक लोकेंद्र सिंह कालवी ने मीडिया से कहा कि संजय लीला भंसाली राजपूत इतिहास से छेड़छाड़ कर रहे हैं। इसे राजपूत समाज बर्दाश्त नहीं करेगा।

LEAVE A REPLY