नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश के जिला शामली की एक युवती ने बुधवार को अपने साथ हुए सामूहिक दुष्कर्म की शिकायत एसपी को सौंप दी। शिकायत में उसने उत्तर प्रदेश के जिला बागपत निवासी आरपीएफ के जवान और रेलवे के दो लाइनमैन पर कोल्ड ड्रिंक में नशीला पदार्थ पिलाकर सामूहिक दुष्कर्म का आरोप लगाया है। पीड़िता ने एसपी से अभियुक्तों के खिलाफ कार्रवाई की मांग भी की है। इस मामले में डीएसपी उषा कुंडू का कहना है कि जांच के बाद आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। बता दें कि पीडि़त मंगलवार को वह एसपी से मिलने पहुंची थी, लेकिन कोई लिखित शिकायत नहीं दी।
इस दौरान मीडिया कर्मियों को उसने आपबीती सुनाई थी। अपनी शिकायत में उत्तर प्रदेश के जिला शामली के एक गांव की 18 वर्षीय युवती ने बताया कि उसने यमुनानगर के एक कॉलेज में बीकॉम प्रथम वर्ष में दाखिला लिया था। 8 अगस्त 2017 को उसकी मां व बुआ उसे कॉलेज के हॉस्टल में छोडऩे आई थी। कुछ दिन बाद उसे यमुनानगर में उत्तर प्रदेश के जिला बागपत के गांव छपरौली निवासी उसकी पहचान का युवक संजीव मिल गया।वह यमुनानगर में ही रेलवे पुलिस फोर्स में तैनात है। उसने कहा कि वह हॉस्टल में रहेगी तो उसे ज्यादा पैसे देने पड़ेंगे, इसलिए वह बाहर पीजी में रहे। जब उसने पीजी का किराया न होने की बात कही तो संजीव ने उसे कहा कि वह किराये की ङ्क्षचता न करे।
जगाधरी वर्कशाप में उसे क्वार्टर मिला हुआ है। वह कुछ दिन वहां रह सकती है। 16 अगस्त की शाम संजीव उसे अपने क्वार्टर पर ले गया। इस दौरान वहां पर उसके दो दोस्त आर्यन और पंकज भी मौजूद थे। ये दोनों रेलवे में लाइनमैन के पद पर कार्यरत हैं। आरोप है कि वहां पर उसे कोल्ड ड्रिंक पीने के लिए दी, जिसे पीकर उसे नींद आ गई। सुबह जब आंख खुली तो उसे लगा कि उसके साथ गलत काम हुआ हो। इस बारे में पूछने पर उन्होंने उसे धमकी दी। युवती ने बताया कि वह अब गर्भवती हो गई है। इस बारे में उसने अपने घर पर बताया तो उन्होंने भी उसका साथ नहीं दिया।
































