जयपुर. बीते 24 घंटे में जयपुर, पाली समेत 10 जिलों में अच्छी बरसात हुई। गुरुवार सुबह से ही जयपुर शहर में बारिश हाेती रही। शहर के अलग-अलग हिस्सों में जलभराव होने से लोगों को परेशानी हो रही है। चारदीवारी, एमआई रोड, टोंक रोड, रामनिवास बाग, जेएलएन मार्ग, ब्रह्मपुरी समेत कई जगह बारिश से सुबह जगह-जगह पानी भर गया। इस कारण स्कूल-दफ्तर जाने वाले लोगों को परेशानी हुई। शहर में कई जगह वाटर लॉगिंग होने से ट्रैफिक का मूवमेंट भी धीमा पड़ गया। सीकर रोड पर बारिश के बाद वाहनों की लंबी लाइन लग गई थी। हर बारिश में यहां का नजारा कुछ ऐसा ही होता है। जलभराव के बाद गाड़ियां बंद होने लगती हैं। जाम लग जाता है। सीकर रोड पर बारिश के बाद वाहनों की लंबी लाइन लग गई थी।
मौसम विशेषज्ञों के अनुसार, 2 दिन बाद बंगाल की खाड़ी में नया स्ट्रॉन्ग सिस्टम बनने की उम्मीद है। इस कारण राजस्थान, मध्य प्रदेश समेत मध्य भारत के कई हिस्सों में अच्छी बरसात से हो रही है। बुधवार को तेज बारिश शुरू होने के बाद पाली, झालावाड़ में बांधों का जलस्तर बढ़ गया। कालीसिंध बांध का गेट भी खोला गया है। पिछले 24 घंटे में पाली जिले के रानी में सबसे ज्यादा 96 मिमी बरसात हुई। रानी के अलावा फालना, देसूरी सहित आस-पास के इलाकों में तेज बारिश से जवाई और हेमावास बांध का जलस्तर बढ़ गया।
झालावाड़ के कालीसिंध डैम के कैचमेंट एरिया में भी 60मिमी बारिश के बाद बांध का जलस्तर बढ़ गया। प्रशासन ने बांध का एक गेट खोलकर 2473 क्यूसेक से ज्यादा पानी की निकासी शुरू करवा दी। भीलवाड़ा, राजसमंद एरिया में अच्छी बारिश से त्रिवेणी नदी का गेज 3 मीटर पर चल रहा है, जिससे बीसलपुर बांध में 353.15 क्यूसेक पानी की आवक हुई। पाली, झालावाड़ के अलावा राजसमंद, अजमेर, अलवर, भीलवाड़ा, चित्तौड़गढ़, जयपुर, प्रतापगढ़, उदयपुर, दौसा समेत अन्य कई जिलों में बारिश हुई। मौसम केन्द्र ने अगले 24 घंटे के अंदर जयपुर के अलावा अलवर, बूंदी, कोटा, झुंझुनूं, चूरू, सीकर, डूंगरपुर, बांसवाड़ा, सवाईमाधोपुर, अजमेर, भीलवाड़ा, नागौर, पाली, उदयपुर, डूंगरपुर, प्रतापगढ़, जालोर, राजसमंद, सिरोही में मध्यम से तेज दर्जे की बारिश होने का अनुमान जताया है।






























