जयपुर. प्रदेश के प्राइवेट हॉस्पिटल संचालकों ने आज से आरजीएचएस की सेवाएं फिर से बहाल कर दी। बकाया भुगतान जल्द से जल्द करने, आरजीएचएस के तहत बने नियमों को सरल करने से अन्य मांगों को लेकर इन्होंने 25 अगस्त से प्रदेश के कई हॉस्पिटल संचालकों ने आरजीएचएस के तहत इलाज देना बंद कर दिया था। आज प्रमुख शासन सचिव गायत्री ए. राठौड़ और आरजीएचएस के अधिकारियों संग राजस्थान अलायंस ऑफ हॉस्पिटल एसोसिएशन के पदाधिकारियों की बैठक हुई। बैठक के चर्चा के बाद निर्णय किया कि आरजीएचएस के नियमों में संशोधन और उसे सरल बनाने के लिए बनाई संयुक्त समिति में एसोसिएशन के प्रतिनिधि को शामिल किया जाएगा। इसी तरह जो बकाया भुगतान रूका है उसे जल्द करके अब नियमित भुगतान का सिस्टम शुरू किया जाएगा। प्राइवेट हॉस्पिटल संचालकों की समस्याओं समेत अन्य मुद्दों पर चर्चा के लिए हर माह एक बैठक बुलाई जाएगी। आरजीएचएस के तहत मौजूदा रेट्स (पैकेज दरों) में संशोधन करने का विचार संयुक्त समिति में किया जाएगा। इन सभी बिंदुओं पर सहमति बनने के बाद एसोसिएशन की ओर से आरजीएचएस के तहत सेवाएं आज से ही बहाल करने का एलान किया।

LEAVE A REPLY