Mayawati

लखनऊ। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के खिलाफ बसपा सुप्रीमो मायावती के तेवर मंगलवार को तीखे ही देखने को मिले। मायावती ने पीएम मोदी के फतेहपुर रैली में दिए श्मशान घाट वाले बयान पर करारा जवाब देते हुए कहा कि पीएम पहले भाजपा शासित राज्यों में बनाए हिंदुओं के श्मशान घाट, उसके बाद करें यूपी की बात। मायावती ने कहा कि पीएम मोदी ने गलत बयान दिया है। अपने भाषणों में विगत कुछ दिनों से जाति और धर्म का दृष्टिकोण ला रहे हैं। भाजपा को इस बात का पूरी तरह अहसास हो गया है कि यूपी में उनकी सरकार नहीं बन रही। बसपा हर धर्म का सम्मान करती है। इधर पीएम इस बयान की राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव ने आलोचना करते हुए टवीट किया। लालू ने लिखा पीएम है साहब। देश में श्मशान बनाने किसानों के बिल माफ करने के मामले में आपको किसने रोका, देश ने ऐसा पीएम देखा जो छाती पर पार्टी का चिह्न चिपका कर धर्म-जाति की बात कर लोगों की भावनाओं को भड़काने की बात करता है। इसी तरह कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री आनंद शर्मा ने इस बयान को ध्रवीकरण की कोशिश बताया। साथ ही मामले में चुनाव आयोग से कार्रवाई की मांग की। वहीं सपा प्रवक्ता जूही सिंह ने कहा कि चुनावों के दौरान मतदाताओं को लुभाने के लिए पीएम ने जिस भाषा का प्रयोग किया, उसकी निंदा की जाती है।

LEAVE A REPLY