जयपुर। रीट परीक्षार्थियों के सुगम आवागमन हेतु उत्तर पश्चिमी रेलवे द्वारा 26 रीट स्पेशल ट्रेन चलाई जायेंगी। अधिक से अधिक अभ्यर्थियों को परिवहन सुविधा मुहैया कराने हेतु 50 ट्रेनों के रूट का विस्तार किया जायेगा तथा अतिरिक्त कोच लगाए जायेंगें।
अतिरिक्त मुख्य सचिव, शिक्षा पवन कुमार गोयल ने बताया कि जयपुर, सीकर व अलवर जिलों में रीट परीक्षा के कारण ट्रैफिक में सम्भावित बढ़ोतरी को देखते हुए ट्रेनों की संख्या बढ़ाई गई है। रीट परीक्षार्थियों के आवागमन की सुविधा हेतु माननीय मुख्यमंत्री के निर्देशों की पालना में अधिक ट्रैफिक भार वाले ज़िलों में दवाब कम करने हेतु अतिरिक्त रेलगाड़ियों का संचालन किया जा रहा है।
उन्होंने बताया कि आवश्यकता पड़ने पर अतिरिक्त ट्रेनों तथा कोचों की संख्या और बढ़ाई जायेंगी। अभ्यर्थियों की सुविधा हेतु रेलवे द्वारा यूटीएस ऎप तैयार किया गया है जिसके द्वारा प्रत्येक स्टेशन पर लगे क्यूआर कोड के माध्यम से अभ्यर्थी टिकट ऑनलाइन क्रय कर पाएंगे तथा उन्हें लम्बी कतारों में नहीं खड़ा होना पड़ेगा। इन ट्रेनों का संचालन 25, 26 व 27 सितम्बर को किया जाएगा।

LEAVE A REPLY