Rajasthan Royal, Tiger Safari, Ranthambore
Rajasthan Royal, Tiger Safari, Ranthambore

-राजस्थान सरकार के टूरिज्म विभाग द्वारा आयोजित,हैरिटेज पैलेस आॅन व्हील्स से आज प्रातः सवाई माधोपुर पहुंचे खिलाडी
जयपुर राजस्थान राॅयल्स की टीम ने रणथंभौर में आज टाईगर सफारी का आनंद उठाया। खिलाड़ियों ने मंगलवार रात को राजस्थान सरकार के टूरिज्म विभाग द्वारा आयोजित इस यात्रा में सुपर लक्जरी ट्रेन – हैरिटेज पैलेस आॅन व्हील्स में जयपुर से सवार हो कर शाही सफर का आनंद लेते हुए आज प्रातः सवाई माधोपुर पहुंचे।

सवाई माधोपुर रेल्वे स्टेषन से खिलाड़ियों ने जिप्सीयों में बैठ कर रणथंभौर नेषनल पार्क के जोन 2 में टाईगर की साईटिंग की। इस टाइगर सफारी में शामिल खिलाडियों में अजिंक्य राहणे, गौथम कृष्णप्पा, धवल कुलकर्णी, क्लासेन हेनरिच, जोफ्रा आर्चर, जयदेव उनकट, राहुल त्रिपाठी, मिधुन सुधेेसन एवं जतिन सक्सेना अपने-अपने परिवार के सदस्यों के साथ शामिल थेे। खिलाड़ियों के अतिरिक्त राजस्थान राॅयल्स के सीईओ, श्री राजीव खन्ना भी इस सफर में शामिल थे। इस अवसर पर खिलाडियों ने बताया कि हैरिटेज पैलेस आॅन व्हील्स में सफर कर उन्हें अच्छा लगा। इस ट्रेन में सर्विसेज 5 स्टार होटल के समान है। उन्होंने कहा कि भविष्य वे इस लक्जरी ट्रेन के सम्पूर्ण सफर का आनंद लेना चाहेंगे। सभी खिलाडी इस सफारी से अत्यंत रोमांचित हुए और उन्होंने अपने व्यक्तिगत सोषल मीडिया पर राजस्थान टूरिज्म को टेग किया।

उल्लेखनीय है कि इस लक्जरी ट्रेन पर सवार हो कर 70 फाॅरेन टूर आॅपरेटस्र्् (एफटीओज्) रविवार, 22 अप्रैल को जयपुर में आयोजित द ग्रेट इंडियन ट्रेवल बाजार (जीआईटीबी) में शामिल हुए थे। सोमवार शाम को भी अन्य एफटीओज् ने भी ट्रेन का अवलोकन किया था। फोटो केप्षन: जिप्सीयों में बैठ कर आज रणथंभौर नेशनल पार्क में टाईगर साईटिंग के लिये जाते हुए राजस्थान राॅयल्स की टीम। राजस्थान सरकार के टूरिज्म विभाग द्वारा प्रायोजित इस ट्रिप में खिलाडी हैरिटेज पैलेस ऑन व्हील्स से सवाई माधोपुर पहुचे थे।

LEAVE A REPLY