जयपुर. भाजपा ने विधानसभा चुनाव के लिए जयपुर की 2 सीटों पर प्रत्याशी घोषित कर दिए हैं। पार्टी ने झोटवाड़ा सीट से राजपाल सिंह शेखावत का टिकट काटकर जयपुर ग्रामीण सांसद राज्यवर्धन सिंह राठौड़ को प्रत्याशी बनाया है। इसी तरह विद्याधर नगर सीट से नरपत सिंह राजवी का टिकट काटकर राजसमंद सांसद दीया कुमारी को उम्मीदवार बनाया है। राज्यवर्धन सिंह राठौड़ को प्रत्याशी घोषित करने के बाद से ही स्थानीय कार्यकर्ता उनका विरोध कर रहे हैं। मंगलवार रात को राज्यवर्धन सिंह राठौड़ को झोटवाड़ा के गोकुलपुरा गांव में युवाओं ने काले झंडे दिखाए। इस दौरान बीजेपी कार्यकर्ताओं ने राज्यवर्धन गो बैक के नारे लगाए। इसके साथ ही कालवाड़ गांव के व्यापार मंडल ने भी राज्यवर्धन सिंह राठौड़ को विधानसभा क्षेत्र के भाजपा प्रत्याशी बनाए जाने के विरोध में रैली निकाली। 2 दिन पहले भी जोबनेर में भाजपा कार्यकर्ताओं ने राज्यवर्धन सिंह राठौड़ को काले झंडे दिखाए थे। झोटवाड़ा विधानसभा क्षेत्र से राजपाल सिंह टिकट की दावेदारी कर रहे थे, लेकिन भाजपा हाईकमान ने तीन बार के विधायक रहे राज्यपाल सिंह का टिकट काटकर जयपुर ग्रामीण के सांसद कर्नल राज्यवर्धन सिंह राठौड़ को प्रत्याशी बनाया है। झोटवाड़ा में आशु सिंह सुरपुरा भी दावेदारी जता रहे थे। अब उन्होंने निर्दलीय चुनाव लड़ने का ऐलान कर दिया है।

LEAVE A REPLY