दिल्ली। सुप्रीम कोर्ट के राफेल विमान सौदे में दायर याचिकाओं को निस्तारित करते हुए इस सौदे में किसी भी तरह अनियमितता नहीं मिलने की बात कही। कोर्ट ने आदेश में कहा कि कैग ने मामले की जांच की और इसे पीएसी के समक्ष भी रखा गया है। सुप्रीम कोर्ट के इस आदेश के बाद भाजपा ने कांग्रेस के खिलाफ जवाबी हमला बोल दिया। कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी और कांग्रेस पर देश को बदनाम करने और देश की सुरक्षा के साथ खिलवाड़ का आरोप लगाया। हालांकि शाम होते होते जैसे ही आदेश की प्रतियां कांग्रेस और याचिकाकर्ताओं तक पहुंची तो कांग्रेस और याचिकाकर्ता भी भाजपा पर हमले करने लगे। सुप्रीम कोर्ट के आदेश का हवाला देते हुए केन्द्र सरकार पर आरोप लगाया कि सरकार ने कोर्ट में गुमराह करने वाला जवाब दिया है।
राहुल गांधी ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि सुप्रीम कोर्ट ने कैग और पीएसी का हवाला दिया है, जबकि कैग ने इस मामले की कब जांच की और कब इसे पीएसी के सामने रखा, यह बात बताई नहीं। राहुल गांधी ने सवाल उठाते हुए कहा कि यह रिपोर्ट कभी पीएसी के सामने रखी ही नहीं गई तो कोर्ट में गलत जवाब क्यों दिया गया। राहुल गांधी राफेल सौदे में जेपीसी गठित करने की मांग दोहराते हुए कहा कि पीएम मोदी ने अपने कारोबारी दोस्त अनिल अंबानी से चोरी कराई है।
राहुल गांधी ने सरकार से कैग रिपोर्ट के बारे में पूछा। उधर पीएसी के अध्यक्ष और विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खडग़े ने कहा कि सीएजी के पास भी राफेल विमान सौदे की रिपोर्ट नहीं है। डिप्टी सीएजी से पूछा तो उन्होंने ऐसी किसी भी रिपोर्ट से इनकार किया है। जब तक संसद में रिपोर्ट नहीं रखी जाती, तब तक वह बाहर नहीं आ सकती। आखिर यह रिपोर्ट कहां से आ गई। राहुल गांधी ने कहा कि सरकार जेपीसी जांच नहीं करवा रही है। अगर जेपीसी जांच हो गई तो नरेन्द्र मोदी और अनिल अंबानी कितने भी बच ले, बच नहीं पाएंगे। हिंदुस्तान समझता है कि चौकीदार चोर है और वे इसे साबित करके रहेंगे कि पीएम मोदी अनिल अंबानी के दोस्त है और उन्होंने अनिल अंबानी से चोरी करवाई है। राहुल गांधी ने आरोप लगाया कि क्यों पीएम मोदी इस मामले में बोलते नहीं है। सिर्फ केन्द्रीय मंत्री अरुण जेटली और निर्मला सीतारमण ही बोलती है। राहुल गांधी ने चेताते हुए कहा कि इस मामले की जांच देश की संसद करेगी। जिस दिन यह जांच हो गई तो पीएम मोदी और अनिल अंबानी बचेंगे नहीं।