नई दिल्ली। पंजाब के फिरोजपुर में रैली में जा रहे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के मार्ग में प्रदर्शनकारी आ गए। इससे सड़क पर जाम लग गया। काफी देर तक प्रधानमंत्री का काफिला जाम की वजह से आगे नहीं बढ़ पाया। इस वजह से प्रधानमंत्री फिरोजपुर रैली में नहीं पहुंचे और रैली रद्द करनी पड़ी। उधर, प्रधानमंत्री के मार्ग पर प्रदर्शनकारियों के प्रदर्शन, यातायात जाम को भारी सुरक्षा चूक माना जा रहा है। केन्द्रीय गृह मंत्रालय ने इस मामले में राज्य सरकार से रिपोर्ट मांगी है। वहीं भाजपा व कांग्रेस में फिरोजपुर रैली को लेकर सियासी बयानबाजी व आरोप-प्रत्यारोप लगाए।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी फिरोजपुर रैली के लिए बुधवार सुबह बठिंडा पहुंचे। जहां से उन्हें हेलिकॉप्टर से हुसैनीवाला राष्ट्रीय शहीद स्मारक जाना था। लेकिन मौसम साफ नहीं होने, बारिश और खराब दृश्यता के चलते वे हुसैनीवाला नहीं जा सके। इस पर पीएम मोदी का सड़क मार्ग से जाना तय हुआ। इस बारे में पंजाब पुलिस को सूचना दी गई। राष्ट्रीय शहीद स्मारक से कुछ किलोमीटर दूर पर एक फ्लाईओवर के पास पीएम का काफिला पहुंचा तो कुछ प्रदर्शनकारियों ने सड़क अवरुद्ध कर दिया। बीस-पच्चीस मिनिट तक काफिला सड़क पर रुका रहा। रास्ता क्लीयर नहीं होने के कारण जाम भी लगने लगा। वहां पर्याप्त सुरक्षाकर्मी तैनात नहीं थे और ना ही प्रदर्शनकारियों को हटाया जा सका। इस पर काफिला वापस एयरपोर्ट पर पहुंचा। गृहमंत्रालय ने इस मामले में गंभीर सुरक्षा चूक मानते हुए सरकार से रिपोर्ट तलब की है। उधर भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने ट्वीट करके कहा कि पीएम मोदी पंजाब में हजारों करोड़ रुपये की विकास परियोजनाओं का शिलान्यास करने जा रहे थे। लेकिन उनका दौरा बाधित हो गया।

– अपने सीएम को थैंक्स कहना कि मैं जिंदा लौट आया
एएनआई एजेंसी के मुताबिक, बठिंडा एयरपोर्ट पहुंचने पर पीएम नरेन्द्र मोदी ने एयरपोर्ट के अधिकारियों से कहा, अपने सीएम को थैंक्स कहना कि मैं जिंदा वापस लौट आया। पीएम का यह बयान एएनआई एजेंसी में आया है। पीएम मोदी ने तंज भरी टिप्पणी की है।
-अमरिंदर ने सीएम चरणजीत सिंह चन्नी का इस्तीफ ा मांगा
पीएम मोदी की सुरक्षा में चूक पर पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने पंजाब सरकार पर हमला बोला है। अमरिंदर ने कहा कि पंजाब के सीएम और गृह मंत्री को पद पर रहने का अधिकार नहीं। इन्हें इस्तीफा देना चाहिए।

LEAVE A REPLY