Police commissioner, police service
Police commissioner, police service

जयपुर। पुलिस कमिश्नर संजय अग्रवाल ने कहा कि पुलिस कमिश्नरेट में उत्कृष्ट कार्य करने वाले 508 पुलिसकर्मियों को सर्वोत्तम, अति उत्तम तथा उत्तम सेवा चिन्ह्र प्रदान किये गये है। पुलिस कमिश्नर जयपुर शहर की पुलिस लाईन के परेड़ गा्रउण्ड में आयोजित कार्यक्रम में पुलिसकर्मियों एवं उनके परिवारजनों को संबोधित कर रहे थे। अग्रवाल ने इस अवसर पर पुलिसकर्मियों को शुभकामनाऐं देते हुये मेहनत, लगन और निष्ठा के साथ कार्य करते है।

पुलिस के सामने कई चुनौतियां आती है। इन चुनौनियों का सामना पुलिसकर्मी सूझबूस के साथ करते है। पुलिसकर्मी अपने ड्यूटी के दौरान अपने परिवार को कम समय दे पाते है, ऐसी परिस्थितियों में परिवारजन बहुत त्याग करते है। इसलिए इस सम्मान के असली हकदार इनके परिजन ही है। उन्होंने पुलिसकर्मीयों को कहा कि उनका सेवाकाल बेदाग रहा है और भविष्य में भी उत्कृष्ट एवं उपलब्धिपूर्ण कार्य करते हुये जयपुर पुलिस एवं राजस्थान पुलिस का नाम रोषन करें।

पुलिस कमिष्नर सहित अतिरिक्त पुलिस आयुक्त प्रथम प्रफुल्ल कुमार, अतिरिक्त पुलिस आयुक्त द्वितीय नितिनदीप ब्लग्गन, पुलिस उपायुक्त (मुख्यालय) गौरव श्रीवास्तव, पुलिस उपायुक्त पूर्व श्री कुंवर राष्ट्रदीप, पुलिस उपायुक्त (दक्षिण) डा. विकास पाठक पुलिस उपायुक्त (उत्तर) श्री सत्येन्द्र सिंह, पुलिस उपायुक्त (पष्चिम) अषोक कुमार गुप्ता, पुलिस उपायुक्त (यातायात) लवली कटियार सहित पुलिसकर्मियों को सेवा चिन्ह्र प्रदान किये। पुलिस उपायुक्त (मुख्यालय) गौरव श्रीवास्तव ने कार्यक्रम का संचालन कर सभी को धन्यवाद दिया।

LEAVE A REPLY