मुम्बई। देश में वंदेमातरम और राष्ट्रगान नहीं गाने वालों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई और आंदोलन करने वाली भाजपा पार्टी के एक नेता का बयान आया है कि वंदेमातरम नहीं गाना देशद्रोह नहीं है। यह लोगों की मर्जी है कि वे इसे गाए या ना गाएंं। यह बयान दिया है कि पीएम नरेन्द्र मोदी सरकार में केन्द्रीय अल्पसंख्यक राज्यमंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने। नकवी ने मीडिया से कहा कि वंदेमातरम गीत नहीं गाने के आधार पर किसी व्यक्ति को देशद्रोही करार नहीं दिया जा सकता है।

यह गीत लोगों की अपनी-अपनी पसंद का है। कोई उसे गा सकता है तो कोई नहीं। यह व्यक्ति की मर्जी पर है। नकवी ने यह भी कहा कि कोई जानबूझकर इस गीत का विरोध करता है तो वह गलत है और उसका यह कृत्य राष्ट्रहित में नहीं है। गौरतलब है कि मद्रास हाईकोर्ट ने स्कूल-कॉलेजों में वंदेमातरम को हफ्ते में एक दिन और सरकारी व निजी कार्यालयों में महीने में एक बार इस गीत को गाने के निर्देश दिए हैं। महाराष्ट्र में भी इसकी मांग उठी तो विवाद गहरा गया। सपा, एआईएआईएम आदि पार्टियों ने इसका विरोध किया। सपा विधायक अबु आसिम आजमी ने तो यहां तक कह दिया था कि उसे गोली मार दो, लेकिन वे वंदेमातरम नहीं गाएंगे। देश के दूसरे हिस्सों में भी इस गीत को लेकर ऐसा ही विवाद छाया हुआ है।

LEAVE A REPLY