Parliamentary panel asks government officials on the security of Aadhaar data

नयी दिल्ली। आधार से जुड़े आंकड़ों की सुरक्षा को लेकर एक संसदीय पैनल ने आज शीर्ष सरकारी अधिकारियों से सवाल पूछे। गृह मामलों से संबंधित संसद की स्थायी समिति की बैठक में अधिकारियों से पूछा गया कि चूंकि अब आधार को मोबाइल नंबरों और बैंक खातों से जोड़ा जा रहा है ऐसे में आंकड़ों की सुरक्षा किस तरह सुनिश्चित की जा रही है। बैठक में मौजूद एक सदस्य ने यह जानकारी दी।

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व गृहमंत्री पी चिदंबरम की अध्यक्षता में हुई समिति की बैठक में गृह सचिव राजीव गौबा, यूआईडीएआई के महानिदेशक और कुछ अन्य सरकारी अधिकारी भी शामिल हुए। अधिकारियों ने भरोसा दिलाया कि आंकड़े महफूज हैं और इसके लिए सभी जरूरी कदम उठाए जा रहे हैं।

LEAVE A REPLY