कराची। पनामा पेपर लीक मामले में पाकिस्तान के सुप्रीमकोर्ट ने पाकिस्तानी प्रधानमंत्री नवाज शरीफ को दोषी करार दिया है. पांच सदस्यीय जजों की बैंच जिसकी अगुवाई आसिफ सईद खोसा ने की, यह फैसला सुनाया है। नवाज शरीफ एक मत से दोषी करार दिए गए। बेंच ने शरीफ के खिलाफ मामला दर्ज करने का भी आदेश दिया है। इसके साथ ही कोर्ट ने तीन बार पाकिस्तान के पीएम रहे शरीफ को पीएम पद के लिए अयोग्य ठहराने का भी आदेश दिया है। गौरतलब है कि नवाज शरीफ और उनके परिवार पर मनी लांड्रिंग और भ्रष्टाचार जैसे कई संगीन आरोप है। यह फैसला कोर्ट रूम नं. एक में सुनाया गया ।

इस फैसले के साथ ही पाकिस्तान में सुरक्षा व्यवस्था को चाक-चौबन्द कर दिया गया है। तथा सिक्योरिटी टाईट कर दी गई है। सुनवाई के दौरान भी तनाव की स्थिति को देखते हुए सुप्रीम कोर्ट के आसपास सिक्योरिटी टाईट कर दी गई थी। इस्लामाबाद पुलिस और पंजाब रेंजर्स समेत अन्य फोर्सेस के करीब 3 हजार जवान तैनात किए गए थे। यह फैसला सुप्रीम कोर्ट के पांच जजों की बेंच जिसमें जस्टिस आसिफ सई खोसा, जस्टिस एजाज अफजल खान, जस्टिस गुलजार अहमद, जस्टिस शेख अजमद सईद और जस्टिस इजाजुल अहसान शामिल थे ने सुनाया था। पांच जजों की बेंच में जस्टिस आसिफ सईद खोसा, जस्टिस एजाज अफजल खान, जस्टिस गुलजार अहमद, जस्टिस शेख अजमद सईद और जस्टिस इजाजुल अहसान शामिल थे। यह फैसला सुप्रीम कोर्ट रूम नं. 1 में सुनाया गया।

LEAVE A REPLY