Olympian shooter Apurvi Chandela
Olympian shooter Apurvi Chandela

10 मीटर एयर राइफल शूटिंग, विश्व के सर्वश्रेष्ठ शूटर्स में द्वितीय स्थान पर पहुंची जयपुर की अपूर्वी चंदेला
जयपुर। विश्व कप चैम्पियनशिप के दौरान 2019 के इंटरनेशनल शूटिंग स्पोर्ट फैडरेशन (आईएसएसएफ) के 10 मीटर एयर राइफल में हाल ही में रिकॉर्ड तोड़ जीत के साथ जयपुर की ओलम्पियन शूटर, अपूर्वी चंदेला विश्व में इस श्रेणी के सर्वश्रेष्ठ शूटर्स में द्वितीय स्थान (रेटिंग 1858) पर पहुंच गई है। आईएसएसएफ की ओर से यह सूची आज जारी की गई है।

इससे पहले वे छठे स्थान पर थी। पहली रैंक पर दक्षिण कोरिया की आईएम हाना (रेटिंग 1883) है, जबकि तीसरी रैंक पर भी भारत की अंजुम मोदगिल (रेटिंग 1582) है। अपूर्वी चंदेला चीनी ताइपे में इस माह आयोजित की जाने वाली एशियाई चैम्पियनशिप में भाग लेंगी। यदि वे यह चैम्पियनशिप जीत लेती हैं तो वे पहली रैंक पर पहुंच सकती है। विश्व कप में शामिल होने के बाद कल जयपुर पहुंचने पर अपूर्वी का जोरदार स्वागत किया गया। उन्होंने अपना गोल्ड मैडल पुलवामा के शहीदों को समर्पित किया। गौरतलब है कि अपूर्वी 2020 टोक्यो ओलम्पिक्स के लिए पहले ही क्वालीफाई कर चुकी हैं।

LEAVE A REPLY