जयपुर। जयपुर जिले में विधानसभा आम चुनाव 2018 के लिए सभी 19 विधानसभा क्षेत्रों में सोमवार, 12 नवम्बर से नामांकन पत्र दाखिल करने की प्रक्रिया के संबध मे आवश्यक व्यवस्थाआें का निर्धारण किया गया है। सभी विधानसभा क्षेत्रो मे 19 नवम्बर तक (रविवार, 18 नवम्बर के अलावा) प्रातः 11 बजे से दोपहर 3 बजे तक नामांकन दाखिल किये जा सकेंगे।
जिला निर्वाचन अधिकारी सिद्धार्थ महाजन ने बताया कि जयपुर शहर के 10 विधानसभा क्षेत्रों झोटवाड़ा, आमेर, हवामहल, विद्याधर नगर, सिविल लाईन्स, किशनपोल, आदर्शनगर, मालवीयनगर, सांगानेर व बगरू के नामांकन पत्र जिला कलेक्ट्रेट में संबंधित रिटर्निंग अधिकारी के यहां प्रस्तुत किये जायेंगे, जबकि ग्रामीण क्षेत्र के 09 विधानसभा क्षेत्रों कोटपूतली, विराटनगर, शाहपुरा, चौमू, फुलेरा, दूदू, जमवारामगढ़, बस्सी व चाकसू के नामांकन पत्र संबंधित उपखण्ड अधिकारी कार्यालय में प्रस्तुत किये जायेंगे।
विधानसभा क्षेत्रों के लिए नामांकन प्रस्तुत करने की व्यवस्थाः
झोटवाड़ा विधानसभा क्षेत्र
जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि झोटवाड़ा विधानसभा क्षेत्र के नामांकन पत्र जिला कलेक्ट्रेट में द्वितीय तल पर स्थित कमरा नं. 233 में रिटनिर्ंग अधिकारी, विधानसभा क्षेत्र झोटवाड़ा एवं सहायक कलक्टर, फास्ट ट्रैक बस्सी के यहा प्रस्तुत किये जा सकेंगे। इसके लिए जिला कलेक्ट्रेट के जयसिंह हाइवे रोड़ पर स्थित मेन गेट नं. 02 से प्रवेश की व्यवस्था रहेगी, इसके बाद उपखण्ड अधिकारी, जयपुर प्रथम के पास वाले चैनल गेट नं. 02 से होकर द्वितीय तल पर गंतव्य तक पहुंचने की व्यवस्था की गई है।

आमेर विधानसभा क्षेत्र
आमेर विधानसभा क्षेत्र के नामांकन पत्र जिला कलेक्ट्रेट में कमरा नं. 19 में रिटनिर्ंग अधिकारी, विधानसभा क्षेत्र आमेर एवं उपखण्ड मजिस्ट्रेट, आमेर के यहा प्रस्तुत किये जा सकेंगे। इसके लिए जिला कलेक्ट्रेट के मिनी सचिवालय के सामने स्थित मेन गेट नं. 01 से प्रवेश की व्यवस्था रहेगी, इसके बाद कन्ट्रोल रूम के पास वाले चैनल गेट नं. 01 से होकर गंतव्य तक पहुंचने की व्यवस्था की गई है।

हवामहल विधानसभा क्षेत्र
हवामहल विधानसभा क्षेत्र के नामांकन पत्र जिला कलेक्ट्रेट में कमरा नं. 20 में रिटनिर्ंग अधिकारी, विधानसभा क्षेत्र हवामहल एवं सहायक कलक्टर, जयपुर प्रथम के यहां प्रस्तुत किये जा सकेंगे। इसके लिए जिला कलेक्ट्रेट के मिनी सचिवालय के सामने स्थित मेन गेट नं. 04 से प्रवेश की व्यवस्था रहेगी, इसके बाद एसीएम, जयपुर व उपखण्ड मजिस्ट्रेट, आमेर कार्यालयों के बीच वाले चैनल गेट नं. 04 से होकर गंतव्य तक पहुंचने की व्यवस्था की गई है।

विद्याधर नगर विधानसभा क्षेत्र
विद्याधर नगर विधानसभा क्षेत्र के नामांकन पत्र जिला कलेक्ट्रेट में कमरा नं. 58 में रिटनिर्ंग अधिकारी, विधानसभा क्षेत्र विद्याधर नगर एवं सहायक कलक्टर, आमेर के यहां प्रस्तुत किये जा सकेंगे। इसके लिए जिला कलेक्ट्रेट के मिनी सचिवालय के सामने स्थित मेन गेट नं. 01 से प्रवेश की व्यवस्था रहेगी, इसके बाद कन्ट्रोल रूम के पास वाले चैनल गेट नं. 01 से होकर गंतव्य तक पहुंचने की व्यवस्था की गई है।

सिविल लाइन्स विधानसभा क्षेत्र
सिविल लाइन्स विधानसभा क्षेत्र के नामांकन पत्र जिला कलेक्ट्रेट में कमरा नं. 48 में रिटनिर्ंग अधिकारी, विधानसभा क्षेत्र सिविल लाइन्स एवं सहायक कलक्टर, जयपुर-द्वितीय के यहां प्रस्तुत किये जा सकेंगे। इसके लिए जिला परिषद के पास वाले जिला कलेक्ट्रेट के मेन गेट नं. 03 से प्रवेश की व्यवस्था रहेगी, इसके बाद जिला ग्रामीण प्रकोष्ठ की तरफ वाले चैनल गेट नं. 03 से होकर गंतव्य तक पहुंचने की व्यवस्था की गई है।

किशनपोल विधानसभा क्षेत्र
किशनपोल विधानसभा क्षेत्र के नामांकन पत्र जिला कलेक्ट्रेट में कमरा नं. 69 में रिटनिर्ंग अधिकारी, विधानसभा क्षेत्र किशनपोल एवं उपखण्ड मजिस्ट्रेट, जयपुर-प्रथम के यहां प्रस्तुत किये जा सकेंगे। इसके लिए जिला कलेक्ट्रेट के जयसिंह हाइवे रोड़ पर स्थित मेन गेट नं. 02 से प्रवेश की व्यवस्था रहेगी, इसके बाद उपखण्ड अधिकारी, जयपुर प्रथम के पास वाले चैनल गेट नं. 02 से होकर गंतव्य तक पहुंचने की व्यवस्था की गई है।

आदर्शनगर विधानसभा क्षेत्र
आदर्शनगर विधानसभा क्षेत्र के नामांकन पत्र जिला कलेक्ट्रेट में कमरा नं. 26 में रिटनिर्ंग अधिकारी, विधानसभा क्षेत्र आदर्शनगर एवं डीआईजी, स्टाम्प-तृतीय के यहां प्रस्तुत किये जा सकेंगे। इसके लिए मिनी सचिवालय के सामने स्थित मेन गेट नं. 04 से प्रवेश की व्यवस्था रहेगी, इसके बाद तहसील कार्यालय, जयपुर के पास वाले चैनल गेट नं. 04 से होकर गंतव्य तक पहुंचने की व्यवस्था की गई है।

मालवीयनगर विधानसभा क्षेत्र
मालवीयनगर विधानसभा क्षेत्र के नामांकन पत्र जिला कलेक्ट्रेट में स्थित पंजीयन एवं मुद्रांक भवन के प्रथम तल पर स्थित कमरा नं. 102 में रिटनिर्ंग अधिकारी, विधानसभा क्षेत्र मालवीयनगर एवं डीआईजी, स्टाम्प- द्वितीय के यहां प्रस्तुत किये जा सकेंगे। इसके लिए मिनी सचिवालय के सामने स्थित मेन गेट नं. 04 से प्रवेश की व्यवस्था रहेगी, इसके बाद पंजीयन एवं मुद्रांक भवन के प्रथम तल पर स्थित चैनल गेट से होकर गंतव्य तक पहुंचने की व्यवस्था की गई है।

सांगानेर विधानसभा क्षेत्र
सांगानेर विधानसभा क्षेत्र के नामांकन पत्र जिला कलेक्ट्रेट में कमरा नं. 50 में रिटनिर्ंग अधिकारी, विधानसभा क्षेत्र सांगानेर एवं उपखण्ड मजिस्ट्रेट, सांगानेर के यहां प्रस्तुत किये जा सकेंगे। इसके लिए जिला परिषद के पास वाले जिला कलेक्ट्रेट के मेन गेट नं. 03 से प्रवेश की व्यवस्था रहेगी, इसके बाद जिला ग्रामीण प्रकोष्ठ की तरफ वाले चैनल गेट नं. 03 से होकर गंतव्य तक पहुंचने की व्यवस्था की गई है।

बगरू विधानसभा क्षेत्र
बगरू विधानसभा क्षेत्र के नामांकन पत्र जिला कलेक्ट्रेट में कमरा नं. 46 में रिटनिर्ंग अधिकारी, विधानसभा क्षेत्र बगरू एवं जिला रसद अधिकारी, जयपुर-द्वितीय के यहां प्रस्तुत किये जा सकेंगे। इसके लिए जिला परिषद के पास वाले जिला कलेक्ट्रेट के मेन गेट नं. 03 से प्रवेश की व्यवस्था रहेगी, इसके बाद जिला ग्रामीण प्रकोष्ठ की तरफ वाले चैनल गेट नं. 03 से होकर गंतव्य तक पहुंचने की व्यवस्था की गई है।

LEAVE A REPLY