Nirbhaya Fund

बलिया. देश को झकझोरने वाले दिल्ली के सामूहिक बलात्कार कांड की पीड़िता की माँ ने निर्भया फंड के उपयोग को लेकर केंद्र सरकार को निशाने पर लेते हुए आरोप लगाया कि इस फंड की धनराशि का उपयोग महिला सुरक्षा व महिला सशक्तीकरण पर नहीं हो रहा है। निर्भया की पांचवी पुण्य तिथि के मौके पर मेडवरा कला में कल आयोजित एक कार्यक्रम में निर्भया की माँ आशा देवी ने कहा कि सरकार निर्भया फंड की धनराशि का गलत उपयोग कर रही है । इस फंड का उपयोग महिला सुरक्षा व महिला सशक्तीकरण के कार्य के लिये किया जाना चाहिये, लेकिन इस फंड की धनराशि को दूसरे कार्यो सड़क निर्माण, कैमरा लगवाने आदि पर खर्च किया जा रहा है ।

उन्होंने जोर देकर कहा कि सरकार को इस धनराशि का उपयोग अस्पताल व विद्यालय निर्माण पर करना चाहिये ।निर्भया की माँ उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से दुखी नजर आयी । उन्होंने कहा कि वह पिछले दो माह से योगी जी से मिलने के लिये समय देने का अनुरोध कर रही हैं, लेकिन उनको समय नहीं मिल पा रहा । पुण्य तिथि के मौके पर निर्भया की माँ अपनी पुत्री को याद करते फफक पड़ीं ।

LEAVE A REPLY