Janprahari

जयपुर। जनप्रहरी एक्सप्रेस ने खबरों की खबर के नाम से नया कॉलम शुरु किया है। इसमें प्रमुख समाचार-पत्रों में प्रकाशित मुख्य खबरों को लेकर एक संक्षिप्त विश्लेषण है। उम्मीद है आपको यह नया कॉलम पसंद आएगा..

खबर: दो लाख की फि रौती खाते में डलवाई

यानी अब अपराध भी एक नम्बर में होने लगेंगे। यही तो चाहती है सरकार जो काम हो एक नम्बर में हो। पर सवाल यह है कि जिसके खाते में फि रौती गई है, वह उसे किस आय में दिखाएगा और सरकार उस पर किस रेट से टैक्स वसूल करेगी। मामला मजेदार है और वसूलने वाले दमदार।
खबर: जवान को बॉर्डर से हटाया, प्लम्बर बनाया

यह तो कुछ ऐसा ही हुआ कि रोग खत्म मत करो, रोगी को ही खत्म कर दो। सवाल यह है कि जो मुद्दा जवान ने उठाया, क्या वो गलत है। उसके बारे मे तो कुछ बताए बीएसएफ।

खबर: अब पैट डॉग्स के जन्म-मृत्यु का रजिस्ट्रेशन कराना जरूरी होगा

पालतू कुत्तों को पहले ही क्या कम सुविधाएं मिल रही है जो अब उनके जन्म मृत्यु का रजिस्ट्रेशन भी करा रही है सरकार। और फि र पालतू कुत्तों का ही क्यों, पालतू बिल्लियां, गाय-भैंसों का क्यों नहीं। आखिर कुत्तों से ही ऐसा क्या लगाव है भाई। लगता है कोई डॉग लवर अधिकारी बैठा है कुर्सी पर।

खबर: केजरीवाल को सीएम मान कर वोट दे पंजाब की जनता

यह ठीक है। पंजाब में चुनाव हो रहे हैं तो केजरीवाल वहां के सीएम मान लिए जाएं तो भाई इसमें गोवा भी जोड देते। समझ नहंीं आ रहा कि केजरीवाल आम आदमी है कि महा आदमी है। दिल्ली में बैठे ही कह दिया पंजाब और गोवा भी चला लेंगे। लगता है केजरीवाल अपने आप को प्रधानमंत्री मान बैठे हैं। अगले चुनाव में देश की जनता उन्हें प्रधानमंत्री मान कर ही वोट दे।

खबर: खाते खंगाल कर दो लाख करोड रूपए वसूलने की तैयारी में है केन्द्र

अब और कितना खंगालोगे भाई। अब रहम करो। बडी मुश्किल से पटरी पर आने लगी है जिंदगी। रबड को इतना मत खींचो कि वो टूट जाए।

खबर: 30 फ ीट रोड पर दुकान-शोरूम होंगे नियमित

राजस्थान मे तो चुनाव 2018 मे हैं न, फि र अभी से ऐसी लोक लुभावन बातें क्यों। लगता है कि पिछले वालों से सबक लिया है इन्होंने। आखिरी साल में ऐसा कुछ करो तो कोई फ ायदा नहीं मिलता, इसलिए अभी से जनता को शहद चटाना शुरू कर दिया।

LEAVE A REPLY