सिरोही। पूर्व विधायक संयम लोढा ने आरोप लगाया कि सिरोही में नर्मदा के मामले में जिलेवासियों के साथ मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने धोखा किया है, इस बात को अब स्वयं भाजपाई मान रहे हैं। भाजपा स्वयं ये मान रही है कि नर्मदा के सर्वे के बाद सिरोही में नर्मदा का प्रोजेक्ट लाना नॉन फिजियेबल होने की बात सामने आने पर मुख्यमंत्री ने बत्तीसा नाले को स्वीकृति दी तो फिर किस आधार पर मुख्यमंत्री स्वयं को विजनरी दूरदर्शी मुख्यमंत्री के रूप में प्रस्तूत करते हुए स्वयं को विकास का पुरोधा बताने का दावा करती हैं। प्रदेश कांग्रेस और जिला कांग्रेस शुरू से ही ये कहती आयी है कि मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने सुराज संकल्प और इसके बाद चुनावी सभाओं में राजस्थान की जनता से झूठे वायदे करके वोट हथियाये ओर जनता के साथ छल किया। सिरोही में नर्मदा का पानी लाना नॉन फिजियेबल था, इस बात को स्वयं भाजपा नेता अपने बयानों में मान रहे हैं. इसके बाद भी मुख्यमंत्री ने जिले की जनता से झूठ बोलकर वोट हथियाने के लिये धोखाधड़ी की। इसके लिए मुख्यमंत्री को स्वयं सिरोही की जनता से माफी मांगनी चाहिए या फिर नर्मदा का पानी सिरोही में लाने का काम शुरू करना चाहिए। भाजपा यदि दोनों ही काम नही करती है तो कांग्रेस जिले भर में जागरूकता आंदोलन चला कर जनता को नर्मदा के सर्वे की रिपोर्ट के हवाले से दिए गए भाजपा के नेताओं के बयानों के आधार पर और तकनीकी रिपोर्ट के आधार पर मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे के झूठ का पर्दाफाश करेगी। उन्होने कहा कि वायदा तो सबका साथ सबका विकास का किया गया था लेकिन 17 हजार विद्यालय बंद करके लाखों विद्यार्थियो को शिक्षा से वंचित कर दिया। सैकडो सरकारी चिकित्सालय निजी हाथो में सौपकर जनता के धन का दुरूपयोग किया जा रहा है। हर उपखण्ड मुख्यालय में लडकियो की कॉलेज खोलने का वायदा किया था लेकिन अभी तक किसी तरह से सरकारी कॉलेज से राजस्थान के दो दर्जन उपखण्ड वंचित है जिनमें सिरोही जिले के रेवदर व पिण्डवाडा उपखण्ड शामिल है।

LEAVE A REPLY