-तपती धूप में हजारों काँग्रेस कार्यकर्ताओं ने खाचरियावास के साथ पांच किलोमीटर किया पैदल मार्च

जयपुर. बगरू विधान सभा क्षेत्र में पीने के पानी की व्यवस्था करने, टूटी सड़कें ठीक करने और विकास कार्य शुरू करने की मांग को लेकर आज हजारों काँगे्रस कार्यकर्ताओं ने प्रदेश काँग्रेस कमेटी के प्रवक्ता एवं जयपुर जिलाध्यक्ष प्रताप सिंह खाचरियावास के नेतृत्व में बगरू में पाल के हनुमान जी पर एकत्रित हुए और यहां से बगरू कस्बे में टूटी सड़कों पर पैदल मार्च किया। खाचरियावास के साथ हजारों काँग्रेस कार्यकर्ता और बगरू के नागरिक काँग्रेस के झण्डे लेकर पैदल मार्च कर रहे थे। पैदल मार्च में लोग पीने के पानी की व्यवस्था करो, टूटी सड़कें ठीक करो, विकास कार्य शुरू करो, भाजपा मुर्दाबाद, प्रताप सिंह संघर्ष करो, काँग्रेस पार्टी जिन्दाबाद जैसे नारे लगाते हुए चल रहे थे। बगरू कस्बे में विभिन्न बाजारों में बगरू के नागरिकों, व्यापार मण्डलों ने 45 जगह प्रताप सिंह खाचरियावास का साफा पहनाकर, पुष्प वर्षा करके तथा तलवार भेंट करके स्वागत किया। बगरू के लोग जगह-जगह गर्मी ज्यादा होने के कारण पैदल मार्च में चल रहे लोगों को शिकंजी, मिल्करोज़ और ठण्डा पिला रहे थे। बगरू के लोगों ने जगह-जगह खाचरियावास को रोक कर स्वागत करके ज्ञापन देकर अपनी समस्याऐं बताई। बगरू के लोगों ने बताया कि बगरू में चार दिन में एक बार पीने का पानी आता है। यह पीने के लिये भी पूरा नहीं पड़ता है, बगरू के लोग इतने परेशान हैं कि खेली का पानी पीने को मजबूर हैं, बोरिंगों के कनेक्शन काट दिये गये हैं, पैदल मार्च सरकार विरोधी नारे लगाते हुए पांच किलोमीटर के बाद आम सभा में तबदील हो गया। इस अवसर पर हुई आम सभा को सम्बोधित करते हुए प्रदेश प्रवक्ता और जिलाध्यक्ष प्रताप सिंह खाचरियावास ने कहा कि स्मार्ट सिटी का नारा देने वाली भाजपा सरकार का असली चेहरा कल उस वक्त सामने आ गया जब भाजपा के बड़बोले प्रदेशाध्यक्ष अशोक परनामी का उन्हीं के विधानसभा क्षेत्र में पानी की मांग को लेकर महिलाओं ने घेराव कर लिया, तथा उन्हें बहुत खरी खोटी सुनाई और कहा कि क्षेत्र में एक भी काम नहीं हुआ है, इससे स्पष्ट हो गया है कि राजस्थान की सरकार के नेता झूठे भाषण देते हैं। बगरू में चार दिन मंे एक बार पानी आता है, पीने के पानी को लोग तरस रहे हैं। पिछली सरकार ने जो बोरिंग करवाए थे, इस सरकार ने उन बोरिंगों के बिजली के बिल नहीं भरे, जिससे उनके कनेक्शन काट दिये गये हैं। पहले सरकार बोरिंगों के बिजली के बिल भरती थी। लेकिन इस सरकार ने बिल भरना बंद कर दिया है। खाचरियावास ने कहा कि बगरू कस्बे को तुरंत प्रभाव से बिसलपुर के पानी से जोड़ा जाना चाहिये। बगरू में पानी की गंभीर समस्या को देखते हुए कल वह स्वयं काँग्रेस प्रतिनिधि मण्डल के साथ सुबह 11 बजे जल भवन जाएंगे तथा मुख्य अभियन्ता को चेतावनी पत्र सौंपकर बगरू, जयपुर सहित पूरे प्रदेश में पीने के पानी की सुचारू व्यवस्था करने की मांग करेंगे। खाचरियावास ने कहा कि उन्होंनें बगरू में पांच किलोमीटर पैदल मार्च किया वहां पर पूरी सड़कें टूटी पड़ी हैं, जयपुर सहित पूरे प्रदेश में टूटी सड़कों के कारण हुई दुर्घटनाओं में प्रदेश भर में 500 से ज्यादा मौतें हो चुकी हैं, सड़क दुर्घटनाओं में अकेले जयपुर में सड़कों के खड्डों के कारण 100 से अधिक मौतें हो चुकी हैं, सरकार का दायित्व बनता है कि तुरंत प्रभाव से भारी गर्मी को देखते हुए पीने के पानी की सुचारू व्यवस्था करें, सड़कें ठीक करें तथा विकास कार्य शुरू करें, जिससे जनता को राहत मिल सके। आज बगरू में हुए काँगे्रस के पैदल मार्च में जिलाध्यक्ष प्रताप सिंह खाचरियावास के नेतृत्व में प्रदर्शन में पूर्व विधायक-गंगा देवी, काँगे्रस नेता-डाॅ प्रहलाद रघु, दिनेश राय भाटी, शारदा साद, गोमा सागर, नरेन्द्र नागर, सी.एम.बधाला, अशोक चैधरी, नगर पालिका नेता प्रतिपक्ष-आरती नागर, काँग्रेस नगर अध्यक्ष-रामकिशोर छीपा, काँग्रेस नेता-मालू राम मीणा, दौलत राम बैरवा, कैलाश कुमावत, राम दयाल रैगर, हरसहाय यादव, हरि शंकर नरवरिया, कन्हैया लाल खींची, राम दयाल वर्मा, गोपाल मीणा, अनिता चैधरी, शिव राम शर्मा, राजकुमार बैरवा, श्रवण बैरवा, घनश्याम चैपड़ा, सीता राम बैरवा, हेमलता शर्मा, मनोज मुदगल, विमल यादव, समीर सुखिजा, मनोज साहीतानी, रमेश शर्मा, विनय प्रताप भोपर, धर्म सिह सिंघानियाँ, बृज किशोर शर्मा, संजय बाफना, सुशील शर्मा, मंजू शर्मा, मोहन मीणा, रमेश बैरवा, मुकेश छापोला, कमल वाल्मिकी, मुकेश शर्मा, उमरदराज, रामस्वरूप मीणा, नितेश पालीवाल, हर्षल आमेरिया सहित सैकड़ों कार्यकर्ता शामिल हुए।

LEAVE A REPLY