• कर्नल राज्यवर्धन ने ग्राम पंचायतों में सांसद कोष से की विकास कार्यो के लिए 38 लाख रूपये की घोषणा।

भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता और जयपुर ग्रामीण सांसद कर्नल राज्यवर्धन राठौड़ आज विधानसभा क्षेत्र शाहपुरा और विराटनगर के दौरे पर रहे। इस दौरान बड़ी संख्या में उपस्थित ग्रामीणों और भाजपा कार्यकर्ताओं ने अपने लोकप्रिय सांसद का जोरदार स्वागत किया। इस दौरान कर्नल राज्यवर्धन ने ग्राम पंचायत टोड़ी, सुराणा, छारसा, खोरालाडखानी और आमलोदा में जनता एवं भाजपा कार्यकर्ताओं से संवाद किया और सांसद कोष से विकास कार्यो के लिए 38 लाख रूपये देने की घोषणा की साथ ही ग्राम पंचायत सुराणा में सार्वजनिक चबूतरा, ग्राम पंचायत टोडी और छारसा में सामुदायिक भवन का उद्घाटन किया और ग्राम पंचायत आमलोदा में प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र के लिए जमीन और बेड देने वाले भामाशाहों का सम्मान किया।

कर्नल राज्यवर्धन ने मोदी सरकार की जमकर तारीफ की और प्रदेश की गहलोत सरकार को कानून व्यवस्था, बिजली की बढ़ी दरें, महिला-दलित अत्याचार, पेपल लीक, खेल मैदान, जल जीवन मिशन में प्रदेश सरकार के निकम्मेपन और भ्रष्टाचार जैसे मुद्दों पर आडे हाथ लेते हुए कहा गहलोत सरकार ने ग्रामीण ओलंपिक पर करोड़ो रूपये खर्च किए किन्तु खेल मैदान नहीं बनवाए। हमने जयपुर ग्रामीण में खेल विकास सुविधाओं के लिए 26 करोड़ रूपये खर्च किए, खेल भी करवाए और खेल मैदान भी तैयार करवाए, खिलाडियों के लिए सुविधाएं भी जुटाई जिससे लगातार जयपुर ग्रामीण में कई खेल प्रतिभाएं निकलकर आ रही है।

कर्नल राज्यवर्धन ने जल जीवन मिशन योजना के अंतर्गत सरकार के ढीलेपन और भ्रष्टाचार पर बोलते हुए कहा मोदी सरकार ने देश की एक लाख से अधिक ग्राम पंचायतों को पैसा दिया है ताकि हर घर नल से जल पहुंच सके। लेकिन प्रदेश सरकार के लिए जनता को पानी पिलाने से ज्यादा जरूरी है कि कार्य का ठेका किसे मिले, सरकार की इसी नीति के कारण भ्रष्टाचार बढ़ रहा है और बार-बार टेंडर कैंसिल हो रहें है। जबकी केन्द्र सरकार ने राजस्थान को जल जीवन मिशन के तहत 26 हजार करोड़ रूपये दिए जिसमें से राज्य सरकार मात्र 4 हजार करोड़ ही खर्च कर पाई। यह सरकार की अक्रमण्यता है।

कर्नल राज्यवर्धन ने कहा विधानसभा चुनाव के समय कांग्रेस ने कानून व्यवस्था, महिला उत्पीडन, किसान, युवा, रोजगार, पानी-बिजली जैसे मुद्दों पर जनता से बडे-बडे वादे कर सरकार बनाई। लेकिन सरकार चार साल कुर्सी बचाने में ही लगी रही और इसके लिए गहलोत सरकार ने अपने विधायकों को लूट की खुली छूट दी हुई है जिससे चारों तरफ भ्रष्टाचार का बोलबाला है, प्रदेश की कानून-व्यवस्था बद से बदतर होती जा रही है। चोरी, हत्या, लूट, डकैती और बलात्कार जैसी घटनाएं आम हो चुकी हैं। बिजली की दरें नहीं बढ़ाने की घोषणा के बावजूद ग्यारह बार बिजली की दरें बढ़ी है, महिला अत्याचारों में राजस्थान टॉप पर पहुंच चुका है, किसान ऋण माफी का इंतजार कर रहें है, बार बार पेपर लीक होने से युवा परेशान है, दलित अत्याचारों में लगातार बढ़ोतरी हो रही है। इन सभी के चलते प्रदेश की जनता स्वयं को ठगा सा महसूस कर रही है। उन्होंने कहा क्या प्रदेश की जनता ने लुटने के लिए कांग्रेस को सत्ता में बैठाया था, जनता सब समझ चुकी है और आने वाले चुनावों में जनता कांग्रेस को करारा जवाब देगी।

मोदी सरकार की तारीफ करते हुए कर्नल राज्यवर्धन ने कहा 2014 से लगातार 2 बार देश को मोदी जी के नेतृत्व वाली भाजपा की मजबूत सरकार मिली है जो देश के गौरव और जनता की भलाई के लिए लगातार काम कर रही है। केन्द्र सरकार द्वारा बनाई गई योजनाएं धरातल पर पहंुच रही है जिनका लाभ गांव, गरीब, किसान, महिला, युवा, पीड़ित एवं पिछडों सहित समाज के प्रत्येक वर्ग को मिल रहा है। प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत गरीब को मकान मिल रहा है, उज्जवला योजना से महिलाओं को धूएं से मुक्ती और शौचालय निर्माण से सम्मान मिला। किसानों को सम्मान निधि मिल रही है साथ ही उनकी आय दुगनी करने के लिए भी अनेक योजनाएं चलाई जा रही है। इसके विपरीत कांग्रेस स्वयं तो विकास कार्यों से कोसों दूर है। राज्य सरकार अपनी द्वेष की राजनीति के कारण केंद्र की योजनाओं का लाभ राजस्थान की जनता तक पहुँचने में बाधा उत्पन्न कर रही है।

LEAVE A REPLY