रायगढ़। छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले में पुलिस ने एक महिला मजदूर के साथ हुई कथित छेड़खानी के मामले में राज्य सरकार के मंत्री के चचेरे भाई के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। रायगढ़ जिले के पुलिस अधिकारियों ने बताया कि जिले के खरसिया थाने में राज्य के वाणिज्यिक-कर और नगरीय प्रशासन मंत्री अमर अग्रवाल के चचेरे भाई के खिलाफ एक मजदूर महिला ने छेड़छाड़ का मामला दर्ज कराया है।
खरसिया के अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) अशोक वाडेगावंकर ने बताया कि गुड़ाखू फैक्ट्री के संचालक पवन अग्रवाल पर उन्हीं की फैक्ट्री में कार्यरत 25 वर्षीय विधवा मजदूर ने छेड़खानी करने का आरोप लगाया है। महिला द्वारा पुलिस में दी गयी शिकायत में आरोप लगाया गया है कि इस महीने की 21 तारीख को सुबह नौ बजे आरोपी पवन अग्रवाल ने मुंशी के जरिए उसे काम करने के बहाने अपने घर बुलाया। अग्रवाल ने घर पर उसके साथ जबरदस्ती करने की कोशिश की। और उसे धमकी भी दी। पुलिस अधिकारी ने बताया कि खरसिया पुलिस चौकी ने महिला की शिकायत के आधार पर आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। मामले की जांच की जा रही है।


































