जयपुर। उद्योग मंत्री राजपाल सिंह शेखावत, मुख्य सचिव डीबी गुप्ता, एसीएस इंडस्ट्रीज एंड चैयरमेन राजीव स्वरुप और नोएडा एसईजेड के डेवलपमेंट कमिश्नर डॉ. एलबी सिंघल ने महिंद्रा वर्ल्ड सिटी के मल्टी प्रोडक्ट एसईजेड का उद्घाटन किया। एसईजेड से प्रदेश के आर्थिक और औद्योगिक विकास को गति मिलेगी। इस मौके पर सिग्मा इलेक्ट्रिक और एरो ग्रेनाइट के साथ सहमति पत्र पर हस्ताक्षर भी हुए।महिंद्रा वर्ल्ड सिटी जयपुर महिंद्रा लाइफस्पेस डेवलपर्स लिमिटेड और आरआईआईसीओ के बीच संयुक्त उद्यम है।

एमडब्ल्यूसी तीन हजार एकड़ का एकीकृत व्यापारिक शहर है। एमडब्ल्यूसी ने 31 मार्च तक 81 कंपनियों के साथ हस्ताक्षर किए हैं जिनमें से 49 का परिचालन शुरू हो चुका है। ये कंपनियां 7097 करोड़ रुपए की विदेशी मुद्रा अर्जित कर चुकी हैं। एमडब्ल्यूसी में स्थापित कंपनियों से 35 हजार रोजगार मिले हैं।

इस मौके पर उद्योग मंत्री ने कहा कि प्रदेश का मजबूत पॉलिसी फ्रेमवर्क व्यापार के साथ नागरिकों की जरूरतों को पूरा करने वाला है। ऐसे पैरामीटर बनाए जा रहे हैं जिससे व्यापार करने में आसानी हो। मुख्य सचिव डीबी गुप्ता ने कहा कि नियोजित औद्योगिक आधारभूत संरचना के साथ प्रदेश को निवेश की पहली पसंद बनाना है। एसीएस इंडस्ट्रीज राजीव स्वरुप ने कहा कि मल्टी प्रोडक्ट एसईजेड से औद्योगिक विकास को गति मिलेगी। प्रदेश में अधिक निवेश जुटेगा और राजस्व में सुधार होगा। महिंद्रा लाइफस्पेसेज डेवलपर्स लिमिटेड के चेयरमेन अरुण नंदा ने कहा कि प्रदेश के विकास को धरातल पर लाने का यह पल खुशी भरा है।

LEAVE A REPLY