जयपुर। अखिल भारतीय किसान सभा की राजस्थान राज्य कमेटी ने झुन्झुनू जिले के नवलगढ़ तथा अजमेर जिले के किशनगढ़ में क्रमश फैक्ट्री तथा हवाई अड्डे के नाम पर किसानों की बहु-फसली बेशकीमती जमीनों को किसानों की सहमति के बिना तथा समुचित मुआवजा दिये बगैर सरकार द्वारा पुलिस के दम पर जबरदस्ती छीनने के प्रयासों का अखिल भारतीय किसान सभा की राज्य कमेटी ने कडी निन्दा करते हुए इसका विरोध करने का फैसला लिया है।
किसान सभा के राज्य संयुक्त सचिव डां. संजय माधव ने बताया कि दोनो ही स्थानों पर किसान अपनी जमीनों को छीने जाने का लम्बे समय से विरोध कर रहे है, तथा उनका विरोध जायज व तार्किक है परन्तु राज्य की सामन्ती किसान विरोधी भाजपा-आर.एस.एस सरकार किसानों से उनकी रोजी-रोटी का साधन तथा पीढ़ियों से बसे हुए गाॅवों को छीनकर पूॅजीपतियों को सौप देना चाहती है, अखिल भारतीय किसान सभा की राज्य कमेटी इस प्रकार की किसी भी जोर-जबरदस्ती का विरोध करती है। तथा सरकार को चेतावनी देती है कि किसानों की मर्जी के बिना तथा बिना समुचित मुआवजा दिये और वैकल्पिक रोजगार व आवास की व्यवस्था किये किसानों की जमीनों को छीनने की कोशिश न करें अन्यथा राजस्थान का किसान इसे बदार्शत नही करेगा, किशनगढ़ तथा नवलगढ़ के संघर्ष कर रहे किसान अकेले नहीं है अपितु पूरे राजस्थान के किसान एवं अखिल भारतीय किसान सभा उनके संघर्ष के साथ में कन्धे से कन्धा मिलाकर साथ खड़ी है। इस संदर्भ में राज्य की मुख्यमंत्री वसुधंरा राजे सिंधिया तथा गृह मंत्री गुलाब चन्द्र कटारिया को चेतावनी पत्र भेजकर अवगत करा दिया गया है कि उनके ऐसे किसी भी कदम का कड़ा विरोध किया जायेगा।

LEAVE A REPLY