भीलवाड़ा। राजस्थान के भीलवाड़ा में सोमवार को दिनदहाड़े 56 लाख रुपए की लूट हो गई। बाइक सवार दो लुटेरों ने इसे अंजाम दिया है। वारदात भीलवाड़ा शहर की सैशन कोर्ट के सामने हुई, जहां बाइक सवार लुटेरों ने पंजाब नेशनल बैंक की कैश वैन को लूट का शिकार बनाया। सुबह पंजाब नेशनल बैंक के एटीएम में राशि जमा कराने के लिए वैन निकली हुई थी। वैन में करीब 56 लाख रुपए थे।
वैन में कर्मचारी भी थे। जैसे ही वैन सैशन कोर्ट के सामने पहुंची बाइक सवार लुटेरों ने वैन कर्मचारियों को हथियार दिखाकर जान से मारने की धमकी दी। फिर वैन में रखे उस बैग को ले गए, जिसमें रुपए रखे हुए थे। बैग में 56 लाख रुपए बताए जा रहे हैं। बैग लेकर लुटेरे बाइक पर बैठकर फरार हो गए। उनके जाते ही कर्मचारियों ने शोर मचाया, लेकिन तब तक वे ओझल हो गए। सूचना पर पुलिस पहुंची और शहर में ए श्रेणी की नाकेबंदी करवाई है। हालांकि अभी तक लुटेरों को सुराग लग नहीं पाया है। लूट की इस घटना से पुलिस प्रशासन में हडकम्प मचा हुआ है। लुटेरों की तलाश में कई टीमें लगाई गई है।

LEAVE A REPLY