जयपुर। राजस्थान के बाद मध्यप्रदेश में कांग्रेस सरकार का शपथ ग्रहण समारोह हुआ। समारोह में कमलनाथ ने मध्यप्रदेश के सीएम पद की शपथ ली। जल्द ही कुछ मंत्रियों को शपथ दिलाई जाएगी। कमलनाथ पहली बार सीएम बने हैं, हालांकि दो बार पूर्व में केन्द्रीय मंत्री रह चुके हैं और नौ बार सांसद बन चुके हैं। लंबा सियासी सफर के बाद अब उन्हें सीएम पद की शपथ दिलाई गई है।
समारोह के माध्यम से महागठबंधन की ताकत भी दिखाई गई है। समारोह में कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी, पूर्व पीएम मनमोहन सिंह तो आए हैं, साथ ही यूपीए घटक दलों से जुड़े फारुख अब्दुल्ला, पूर्व पीएम एचडी देवगौड़ा, कर्नाटक सीएम कुमार स्वामी, शरद पवार, शरद यादव, सपा, बसपा, द्रमुक, तेलुगुदेशम समेत अन्य दलों के नेता व प्रतिनिधि भी शरीक हुए। कांग्रेस को सत्ता तक पहुंचाने वाले ज्योतिराज सिंधिया, पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह समेत प्रदेश के बड़े नेता भी मंच पर विराजमान रहे।
कर्नाटक के बाद यह पहला मौका है, जब राजस्थान, मध्यप्रदेश में महागठबंधन की ताकत दिखी है। यह ताकत मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ में भी दिखाई देगी। समारोह में हजारों कांग्रेस कार्यकर्ता नाचते-गाते आए और अपने नेताओं के समर्थन में खूब नारेबाजी की।