जयपुर। शहर के प्रतापनगर, ब्रह्मपुरी और खो-नागोरियान थाने के प्रकरणों की सुनवाई स्थानीय अदालतों में करने के आदेश को स्थगित करने के विरोध में एक सप्ताह से चल रही वकीलों हडताल गुरुवार को डीजे जयपुर मैट्रो हुमन्त कुमार जैन के पुन:विचार करने के आश्वासन देने के बाद स्थगित कर दी गई।
सांगानेर बार एसोसिएशन के पूर्व महासचिव महावीर सुरेन्द्जैन ने बताया कि सांगानेर अदालत परिसर में वकीलों की आम सभा हुई। जिसमें जिला जज से हुई वार्ता का ब्यौरा पेश किया गया। बैठक में सर्वसम्मति से हडताल को स्थगित करने का निर्णय लिया गया।































