Journalists arrested in protest against ordinance

जयपुर। राजस्थान के पत्रकार संगठनों ने दंड वि​धियां संशोधन राजस्थान विधेयक, 2017 के विरोध में आज राजस्थान विधानसभा के समक्ष प्रदर्शन कर गिरफ्तारियां दीं।पिंक सिटी प्रेस क्लब के अध्यक्ष एल. एल. शर्मा ने दंड वि​धियां संशोधन राजस्थान विधेयक, 2017 को काला कानून बताते हुए सरकार से जारी किये गये अध्यादेश को तुरंत वापस लेने की मांग की।अध्यादेश के विरोध में प्रदर्शन करने के बाद पत्रकारों ने गिरफ्तारियां दीं। विधानसभा में पेश किए गए दंड विधियां राजस्थान संशोधन विधेयक 2017 के विरोध में प्रदेशव्यापी आह्वान पर आज सीकर के पत्रकारों ने भी जिला कलेक्टर के समक्ष प्रदर्शन कर राष्ट्रपति एवं मुख्यमंत्री को सम्बोधित ज्ञापन जिला कलेक्टर को सौंपा। ज्ञापन में कहा गया है कि इस विधेयक से न केवल लोकतंत्र कमजोर होगा वरन राजस्थान में भ्रष्टाचार को बढ़ावा मिलेगा तथा किसी भी दागी लोकसेवक को यह एक प्रकार से बचाने के लिए सुरक्षा कवच का काम करेगा। यह विधेयक भारतीय संविधान भी भावना के अनुकूल न होने के कारण अनैतिक व असंवैधानिक है। इधर, जयपुर में वकीलों ने प्रस्तावित विधेयक के खिलाफ बनीपार्क में निचली अदालतों का ब​हिष्कार कर इस विधेयक को वापस लेने की मांग की है।

LEAVE A REPLY