जयपुर। गैंगस्टर आनंदपाल की एनकाउंटर में मौत के बाद अब उनके समर्थकों में उबाल ही देखने को मिल रहा है। यही वजह रही कि गुरुवार को आनंदपाल एनकाउंटर से गुस्साए राजपूत समाज के लोगों ने मामले में सीबीआई जांच की मांग करते हुए दूजोद में जाम लगा दिया। साथ ही जमकर प्रदर्शन किया। जाम लगने से सड़क पर वाहनों की लंबी कतारें लग गई।

प्रदर्शन के दौरान आनंदपाल समर्थकों को रोष इस कदर भड़का की कुछ ही देर में प्रदर्शन तोडफ़ोड़ में बदल गया। जाम की सूचना पर तहसीलदार मौके पर पहुंचे। इस दौरान उन्होंने आनंदपाल समर्थकों के साथ समझाईश का प्रयास किया। लेकिन बात नहीं बनी। इस दौरान कुछ लोगों ने तहसीलदार की गाड़ी में तोडफोड़ कर डाली तो उसको आग के हवाले कर दिया। जिससे तहसीलदार का वाहन धू-धू जल कर कबाड़ में बदल गया।

तहसीलदार की गाड़ी की गाड़ी से आग की लपटों के बीच मची भगड़द से अफरा-तफरी का माहौल हो गया। बाद में सूचना पर सीकर जिला मुख्यालय से भारी संख्या में पुलिस बल मौके लिए रवाना हो गया। साथ ही दूजोद में सड़क पर जमे आनंदपाल समर्थकों को खदेड़ा। अनहोनी के मद्देनजर सीकर से एम्बुलेंस व फायर बिग्रेड की दमकलें भी मौके पर पहुंची।