Vice President Venkaiah Naidu, PM Narendra Modi

लखनऊ.उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू ने राम को धर्म से नहीं जोड़ने का आह्वान करते हुए आज कहा कि भय, भ्रष्टाचार और भेदभाव से मुक्त शासन ही रामराज्य है। इसके लिये सभी को एकजुट होना होगा। नायडू ने उत्तर प्रदेश स्थापना दिवस पर कहा कि हम ष्वसुधैव कुटुम्बकमष् में विश्वास रखते हैं। भारत में रहने वाले सभी लोग भाई हैंए चाहे उनका धर्म और पूजा पद्धति कुछ भी हो। जाति मजहब के आधार पर किसी पर हमला करना सही नहीं है।

उन्होंने कहा कि हर विषय को मजहब की दृष्टि से नहीं देखना चाहिये। भगवान राम का नाम भी धर्म से नहीं जोड़ना चाहिये। श्सभी को राम को एक आदर्श व्यक्ति के रूप में देखना चाहिये। हिन्दू कोई मजहब नहीं हैए यह एक जीवन पद्धति है।श् नायडू ने कहा कि महात्मा गांधी ने रामराज्य की परिकल्पना की थी। भयए भ्रष्टाचार और भेदभाव मुक्त राज्य ही रामराज्य है। इसके लिये देश में सभी लोगों को जाति और धर्म की राजनीति से उबरकर एकजुट होना पड़ेगा। देश को तेजी से आगे बढ़ाने के लिये हमारे पास स्थिर सरकार और अच्छा माहौल है।

उन्होंने कहा कि देश को मजहबए जाति अैर पैसे की राजनीति से मुक्त करना होगा। देश में लोगों में सोच में बदलाव आना चाहिये। ब्रिटिश हुकूमत से पहले भारत का सकल घरेलू उत्पाद 27 प्रतिशत था। इस वक्त हम सात या साढ़े सात प्रतिशत की बात कर रहे हैं। यह स्थिति आपस में झगड़े के कारण पैदा हुई। हमें फिर से मिलकर काम करना होगा। हमें जातिए धर्मए मजहबए लिंग भेद से अलग होकर काम करते हुए भारतीयता को कायम रखना होगा। नायडू ने कहा कि हमारे पूर्वजों ने हमें ष्सर्वे भवन्तु सुखिनःष् का मंत्र दिया है। हमें उसका अनुसरण करते हुए देश के लोगों में एकता लानी चाहिए। हमारी प्राथमिकता विकास और सुशासन की होनी चाहिये। हमारे एजेंडे में गरीबीए अशिक्षाए बेरोजगारीए महिलाओं पर अत्याचार का उन्मूलन और सबको साथ लेकर चलने की मंशा शामिल होनी चाहिये। उपराष्ट्रपति ने कहा कि देश के सामने जो चुनौतियां हैंए उनमें से कई तो उत्तर प्रदेश से जुड़ी हैं। उन्होंने हल्के.फुल्के अंदाज में कहा ष्ष्एक कर्मठ योगी यानी योगी आदित्यनाथ आपके मुख्यमंत्री हैं। उन्हें व्यक्तिगत रूप से कुछ लेना.देना नहीं हैण्ण्ण्ण्ण्ण्हमारे जैसा परिवार का झंझट भी नहीं है। आप ही लोग उनका परिवार हैं।ष्ष् नायडू ने उत्तर प्रदेश सरकार की ष्वन डिस्ट्रिक्टए वन प्रोडक्टष् योजना का जिक्र करते हुए कहा कि राज्य सरकार ने इसके जरिये रोजगार की सम्भावना पैदा की है। यह योजना देश की सर्वश्रेष्ठ योजनाओं में से है।

योगी ने कहा कि उनकी सरकार ष्वन डिस्ट्रिक्टए वन प्रोडक्टष् योजना के जरिये 20 लाख नौजवानों को रोजगार देगी। सरकार अगले माह लखनऊ में आयोजित होने वाली ष्इन्वेस्टर्स समिटष् में ढाई से तीन लाख करोड़ रुपये का निवेश आकर्षित करेगी। राज्यपाल राम नाईक ने इस मौके पर कहा कि वह मुख्यमंत्री योगी को धन्यवाद देते हैं कि उनके सुझाव को मानकर ष्उत्तर प्रदेश दिवसष् मनाया जा रहा है। उत्तर प्रदेश दिवस के साथ साथ लखनऊ महोत्सव का शुभारंभ किया गया।

LEAVE A REPLY