High Court

जयपुर.। अन्तर्राष्ट्रीय आतंकवादी संगठन आईएसआईएस को फडिंग करने के मामले में जिला एवं सत्र न्यायाधीश जयपुर मेट्रो हेमन्त कुमार जैन ने अब कनाड़ा के लिए लेटर रोगेटरी जारी किया है। कोर्ट से लेटर रोगेटरी मिलने के बाद एटीएस की ओर से प्रकरण में आरोपियों के कनाडा में संपकरे की जांच की जाएगी। इससे पूर्व कोर्ट ने एक अप्रैल को लेबनान, तुर्की, बोस्नियां और यूएई देशों के लिए लेटर रोगेटरी जारी कर चुकी है।

इस संबंध में एटीएस की ओर से प्रार्थना पत्र पेश कर कोर्ट को बताया कि 16 नवम्बर, 2०16 को गिरफ्तार किये गये आरोपी जमील अहमद और 5 फरवरी को 5 किलोग्राम सोने के साथ पकडे गये मो० इकबाल उर्फ ट्रेवल हक से पूछताछ में पता चला है कि उन्होंने आईएसआईएस से जुडे लोगों को विदेशों में धन भेजा है। ऐसे में विदेश में आरोपियों के संपकरे के बारे में जांच की जानी है। इसलिए कनाडा के संबंधित अधिकारियों को लेटर रोगेटरी जारी किया जाए। मामले में मो० इकबाल का भाई हारुन रशीद सरकारी गवाह बन चूका है। सिकन्दर सहित अन्य आरोपी फरार है।

LEAVE A REPLY