Sunrisers Hydrabad

बैंगलुरु। इस साल इंडियन प्रीमियर लीग के 10वें सत्र की शुरुआत पांच अप्रेल से होने जा रही है। आईपीएल की तैयारियों को आगे बढ़ाते हुए बीसीसीआई ने नीलामी की तारीख की घोषणा कर दी। यह नीलामी अब 20 फरवरी को होगी। जिसके तहत 28 विदेशी खिलाडिय़ों सहित कुल 76 क्रिकेटरों की खरीद को लेकर बोली लगाई जाएगी। इन दिनों बीसीसीआई के कार्यों का संचालन प्रशासकों का एक पैनल कर रहा है। जो अब आईपीएल के कार्यों को गति देने में जुट गया है। आईपीएल मैचों में खेलने को लेकर जो पंजीकरण किया गया। उसमें 750 खिलाडिय़ों ने अपना रजिस्ट्रेशन कराया है। आईपीएल में टीम अपने साथ 9 विदेशी खिलाडिय़ों के साथ ज्यादा से ज्यादा 27 खिलाडिय़ों को जोड़ सकती है। वहीं आईपीएल टीम सत्र के लिए 143 करोड़ 33 लाख रुपए की राशि के साथ जाएंगी। आईपीएल को लेकर जो जानकारी निकल कर सामने आई है। उसके अनुसार इस बार किंग्स इलेवन पंजाब की टीम सबसे ज्यादा 23. 35 करोड़ रुपए की राशि के साथ नीलामी में शामिल होगी। वहीं दिल्ली डेयर डेविल्स के पास नीलामी के लिए 23.1 करोड़ रुपए हैं। पुणे सुपर जाइंट्स 17 करोड़ 50 लाख और गुजरात लायंस 14. 35 करोड़ रुपए की राशि के साथ नीलामी में उतरेंगी। इसी तरह मुंबई इंडियंस सबसे कम 11 करोड़ 55 लाख 50 हजार रुपए के साथ नीलामी में शामिल होगी। रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु के पास नीलामी में शामिल होने के लिए 12 करोड़ 82 लाख 50 हजार की राशि है। आईपीएल खेल रही टीमों के पास अब खिलाडिय़ों की संख्या 27 तक सीमित होने के बाद अब केकेआर के काफी खिलाडिय़ों के खरीदने की उम्मीदों को बल मिला है। कोलकाता नाईट राईडर्स के पास अभी कुल 14 ही खिलाडिय़ों की टीम है। नीलामी होने के बाद अगले दिन फ्रेंचाइजियों की एक बड़ी कार्यशाला होगी। गौरतलब है कि डेल स्टेशन, केविन पीटरसन और ईशांत शर्मा सरीखे खिलाडिय़ो को  फ्रेंचाइजियों ने दिसंबर माह ही में रिलीज किया था। वैसे बता दें कि इस बार आईपीएल की नीलामी से पीटरसर हट गए हैं।

LEAVE A REPLY