नई दिल्ली। जल्द ही दुनिया का पहला टैंगो स्मार्टफ ोन भारत में लॉंच होगा। इस फ ोन को लेनोवो ने गूगल के साथ मिलकर बनाया है। इसकी कीमत 29,990 रुपए है। यह एक्सक्लूसिवली फ्लिपकार्ट पर उपलब्ध है। इसे 2016 में लेनोवो टेक वल्र्ड में लॉन्च किया गया था। इस स्मापर्टफोन की खास बात यह है कि इसमें चार कैमरे हैं। इनमें तीन रियर और एक फ्रंट कैमरा है। यूजर्स इससे इमेज क्लिक कर सकते हैं। प्रोजेक्ट टैंगो एक ऐसी टेक्नोलॉजी पर आधारित है, जो कुछ सेंसर्स की मदद से स्मार्टफोन के आसपास के एनवायरमेंट को देखकर फ ोन के लिए स्पेशल अवेयरनेस जनरेट करेगा। फ ोन में उस जगह की खास इमेज तैयार होगी। इस फोन के लिए गूगल ने खास 22 टैंगो तैयार किए हैं। ये सभी गूगल प्ले स्टोर पर मौजूद हैं।
प्रस्तुति: जनप्रहरी एक्सप्रेस डॉट कॉम


























बहुत अच्छा विचार