जयपुर। राजस्थान कांग्रेस के नवनियुक्त प्रभारी अविनाश पांडे व सह प्रभारियों की टीम रविवार को यहां जयपुर में प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय में आई। इस मौके पर प्रदेश कांग्रेस कार्यसमिति, जिलाध्यक्षों व विधायकों की मीटिंग में प्रभारी पांडे ने अपने पहले दौरे में साफ संकेत दे दिए कि प्रदेश में गुटबाजी और मनमुटाव नहीं चलेगा। आगामी विधानसभा चुनाव और सत्ता में वापसी के लिए सभी को मिलजुलकर चलना और भाजपा से लडऩा होगा। साफ कह भी दिया कि विधानसभा चुनाव तक पीसीसी चीफ सचिन पायलट ही रहेंगे। उन्हें बदला नहीं जाएगा। बदलने की मात्र अफवाहें ही हैं। चुनाव से पहले किसी भी नेता को सीएम प्रोजेक्ट नहीं किया जाएगा। कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी के नेतृत्व में ही राजस्थान विधानसभा का चुनाव लड़ा जाएगा। अपने भाषण में गुटबाजी में लिप्त नेताओं को हिदायत दे दी कि किसी भी तरह की गुटबाजी बर्दाश्त नहीं की जाएगी। बैठक में पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने भी चुनाव से पहले सीएम प्रोजेक्ट को गलत बताते हुए कहा कि यह फैसला पार्टी आलाकमान पर छोड़ देना चाहिए। सभी को मिलकर चुनाव की तैयारी में लग जाना चाहिए। इस बैठक में राष्ट्रीय महासचिव डॉ.सी.पी.जोशी, मोहन प्रकाश भी मौजूद रहे। सचिन पायलट के अध्यक्ष बनने के बाद दोनों ही नेता पहली बार मीटिंग में आए हैं। इससे पहले प्रभारी व सह प्रभारियों का जयपुर एयरपोर्ट और कांग्रेस मुख्यालय में अभिनंदन किया गया।

LEAVE A REPLY