Illegal colony jaipur

जयपुर। जयपुर विकास प्राधिकरण के प्रवर्तन दस्ते ने बुधवार को प्रभावी कार्रवाई करते हुए सांगानेर में कालाबड़ फाटक के पास तथा ग्राम सिंगवाना तहसील आमेर में करीब 57 बीघा भूमि पर अवैध कॉलोनी बसाने के प्रयास को विफल किया। जगतपुरा स्थित आर.एफ.सी कॉलोनी में दूसरे दिन कार्रवाई जारी रखकर अवैध फ्लेटस के निर्माण को ध्वस्त किया।

जेडीए पुलिस अधीक्षक प्रीति जैन ने बताया कि जोन-8 में सांगानेर में कालाबड़ फाटक के पास लगभग 27 बीघा भूमि पर विधि विहार के नाम से अवैध कॉलोनी बसाने के प्रयोजनार्थ 30-40 बिजली के पोल, 3-4 प्लाटों की बाउण्ड्रीवाल एवं डाली गई मोर्रम की सड़कें डाली गईं थीं जिन्हें जेसीबी की सहायता से खुर्द-बुर्द किया गया। इसी प्रकार जोन-13 में कुकस के पास ग्राम सिंगवाना तहसील आमेर के खसरा नं. 744, 745/1217 में जेडीए स्वामित्व की लगभग 30 बीघा भूमि पर तारबन्दी एवं एक कमरे का निर्माण कर लिया था जिन्हें जेसीबी से ध्वस्त कर भूमि को अतिक्रमण से मुक्त कराया गया।

उन्होंने बताया कि जोन-9 में जगतपुरा में आर.एफ.सी.कॉलोनी में भूखण्ड संख्या-64 में बिना अनुमति एवं सैटबैक वॉयलेषन से निर्मित अवैध फ्लेटस के निर्माण को लोखण्डा मशीन से पंचर कर ध्वस्त किया।

LEAVE A REPLY