जयपुर। कृषि मंत्री प्रभुलाल सैनी ने बताया कि महात्मा ज्योतिबा फुले फल एवं सब्जी मंडी मुहानाके दूसरे द्वार संख्या 3 पर 1 करोड़ 50 लाख रूपये की लागत से एक और हेरिटेज गेट बनाया जाएगा। इसके साथ ही उन्होंने छाया के लिए 27 डोम और महिलाओं व बच्चों की सुविधा के लिए पालना गृह बनाने की घोषणा की। सैनी बुधवार को महात्मा ज्योतिबा फुले फल एवं सब्जी मंडी मुहाना में आयोजित विभिन्न कार्याें के लोकार्पण समारोह में बोल रहे थे। सैनी ने इस अवसर पर मुहाना मंडी में 20 लाख रूपये की लागत से निर्मित 10 हेरिटेज छतरियों और 12 करोड़ 45 लाख रूपये की लागत से निर्मित 24 स्थाई डोम का लोकार्पण किया गया।

कृषि मंत्री सैनी ने बताया कि व्यापारियों और किसानों की सुविधा के लिए मुहाना मंडी के आलू व प्याज ब्लॉक ए में 12 करोड़ 13 लाख रूपये की लागत से 12 डोम और मंडी के सब्जी ब्लॉक सी में 15 करोड़ की लागत से 15 डोम बनाए जाएंगे। इन डोम का कार्य मई माह में शुरू कर दिया जाएगा। इसके साथ ही मुहाना मंडी में 29 लाख 28 हजार रूपये की लागत से महिलाओं और बच्चों के लिए पालना गृह का निर्माण कराया जाएगा। उन्होंने महात्मा ज्योतिबा फुले को सामाजिक समरसता का प्रतीक बताते हुए उनके जीवन पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि महात्मा फुले ने समाज के शोषित, वंचित और पिछड़े तबके को मुख्यधारा में लाने के लिए काफी काम किए थे।

इस अवसर पर सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री डॉ. अरूण चतुर्वेदी ने अपने सम्बोधन में कहा कि आगामी वर्ष से महात्मा ज्योतिबा फुले की जयंती को राज्य सरकार द्वारा सरकारी समारोह के रूप में मनाया जाएगा। चतुर्वेदी ने कृषि मंत्री के नेतृत्व में कृषि में हुए नवाचारों की सराहना की और इसके लिए उन्हें साधुवाद दिया। समारोह मेें जयपुर शहर सांसद रामचरण बोहरा, यूथ बोर्ड के अध्यक्ष भूपेन्द्र सैनी, पूर्व मंत्री राजेन्द्र गहलोत, कृषि विपणन विभाग के निदेशक नन्नूमल पहाड़िया, मंडी के प्रशासक नरेन्द्र बंसल, मंडी की पूर्व अध्यक्ष रूकमा बाला सोयल, मंडी सचिव अशोक गर्ग सहित बडी संख्या में अधिकारी, व्यापारी और जनप्रतिनिधि मौजूद थे।

LEAVE A REPLY