जयपुर। केन्द्रीय अंवेषण ब्यूरो (सीबीआई) की जयपुर टीम ने आज शुक्रवार को बड़ी कार्रवाई करते हुए इंकम टैक्स डिपार्टमेंट के एक आला अफसर को एक लाख रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ धरा है। सीबीआई ने झालावाड़ के इनकम टैक्स ऑफि सर विनय कुमार मंगला को पकड़ा है। विनय कुमार को नई करंसी में दो-दो हजार रुपए के पचास नोट लेते हुए धरा है। सीबीआई के मुताबिक, शिकायतकर्ता का भीलवाड़ा में पेट्रोल पंप है। मंगला शिकायतकर्ता से पेट्रोल पंप की टैक्स संबंधी रिपोर्ट में बकाया नहीं निकालने को लेकर इस राशि की डिमाण्ड कर रहा था। तीन दिन से सीबीआई टीम मंगला को रंगे हाथ ट्रेप करने में लगी हुई थी। शुक्रवार को मंगला ने शिकायतकर्ता को नेशनल हाईवे पर बुलाया और वहां रिश्वत की राशि ली। जैसे सीबीआई टीम ने दबिश दी तो मंगला ने एक लाख रुपए को सड़क पर फैंक दिया।

पीएचईडी एक्सईएन मीणा के घर एसीबी छापा

भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) ने भ्रष्टाचार की शिकायत पर पीएचईडी के एक्सईएन रामदास मीणा और एईएन मनोज गुप्ता के ठिकानों पर छापा मारा। दोनों के ठिकानों पर बड़ी मात्रा में नकदी, सम्पत्ति व निवेश के दस्तावेज मिले हैं। एसीबी सम्पत्ति का आंकलन कर रही है। एसीबी आईजी सचिन मित्तल के नेतृत्व में यह कार्रवाई की गई है।

2 COMMENTS

  1. स्वतंत्र समाचार की दुनिया में लिखने के लिए धन्यवाद

LEAVE A REPLY