पुणे। भारत दौरे पर आई आस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम अपने पहले ही टेस्ट के पहले दिन संकट में फंसी नजर आई। भारतीय गेंदबाजों ने आस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों को पूरी दिन छकाया रखाया। पहले दिन का खेल खत्म होने तक आस्ट्रेलिया का स्कोर नौ विकेट पर 256 रन तक पहुंचाया। टॉस जीतकर आस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया। टर्निंग पिच पर तेज गेंदबाज उमेश ने पुरानी गेंद से जबर्दस्त प्रदर्शन करते हुए 12 ओवर में 32 रन देकर 4 विकेट चटकाए। एक समय आस्ट्रेलिया का स्कोर 9 विकेट पर महज 205 रन ही था। लेकिन स्टार्क ने आखिरी क्षणों में उम्दा पारी का नमूना पेश करते हुए 58 गेंदों पर 5 चौकों और 3 छक्कों की मदद से नाबाद 57 रन बनाए। अपना अर्धशतक लगाने के साथ ही स्टार्क ने अपने 1000 रन भी पूरे किए। इससे पूर्व शीर्षक्रम में युवा सलामी बल्लेबाज मैट रेनशॉ ने 156 गेंद में 68 रन बनाए। डेविड वार्नर (38) के आऊट होने के बाद पेट में तकलीफ के चलते उन्हें मैदान छोडऩा पड़ा। मैदान पर गेंदबाजों की तूती बोलने के मामले में सुनील गावस्कर सहित शैन वार्न ने कहा था कि पहले दिन विकेट बल्लेबाजी के लिए मुश्किल भरा साबित होगा। भारतीय स्पिनरों ने इससे पहले दूसरे सत्र में दबाव बनाते हुए 4 विकेट 154 रन पर चटकाए। आस्ट्रेलिया की शुरूआत अच्छी रही और वार्नर तथा रेनशॉ ने 27.2 ओवर में 82 रन जोड़े। आस्ट्रेलिया ने लंच से पहले सलामी बल्लेबाज और उपकप्तान डेविड वार्नर (38) का विकेट गंवाया। उन्हें उमेश ने आउट किया। लंच के बाद कप्तान स्टीव स्मिथ (27), शॉन मार्श (16) और पीटर हैंडस्कांब (22) आउट हुए। कप्तान स्मिथ ने ने धीमी बल्लेबाजी की। वहीं शॉन 16 रन बनाकर जयंत का शिकार बने। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए आस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों को शुरूआत में इस नए टेस्ट वेन्यू पर गेंद को मिल रहे टर्न को समझने में दिक्कत आई।

LEAVE A REPLY