acb trap
acb trap

– बारां कार्यालय की घटना
जयपुर। राजस्थान सरकार किसानों को राहत देने के लिए कई तरह की सौगातें दे रही है। बढ़ी बिजली दरें भी वापस ली और गलत वीसीआर भरने पर ऊर्जा विभाग, जिला कलक्टर और अभियंताओं को पाबंद किया। इसके बावजूद डिस्कॉम के अभियंता बाज नहीं आ रहे है। वे वीसीआर ज्यादा भरने के नाम पर किसानों को प्रताडित कर रहे हैं। शुक्रवार को बारां में मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे, परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने हाडौती संभाग को सोलह हजार करोड़ रुपए के विकास कार्यक्रमों व परियोजनाओं की सौगातें दे रही थी, वहीं बारां बिजली कार्यालय में दो अभियंता किसान से वीसीआर भरने के नाम पर रिश्वत लेते धरे गए। अभियंता राजमल और राजेन्द्र कुमार ने यह रिश्वत वीसीआर नहीं भरने के एवज में ली।

पीडित और फरियादी धर्मराज ने कहा कि उसे गलत वीसीआर भरकर प्रताडित किया जा रहा था। जिसकी शिकायत एसीबी बारां को की, जिस पर एसीबी ने कार्यालय में ही सात हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए उसे धरा। एसीबी ने एक मेल नर्स को भी पन्द्रह सौ रुपए की रिश्वत लेते हुए ट्रेप किया है।

LEAVE A REPLY