घनश्याम तिवाड़ी के काले धंधे का भाण्डा-फोड करेंगे: रोहिताश्व शर्मा
घनश्याम तिवाड़ी के काले धंधे का भाण्डा-फोड करेंगे: रोहिताश्व शर्मा

जयपुर। अंर्तराज्यीय जल विवाद निराकरण समिति के अध्यक्ष रोहिताश्व शर्मा ने अनुशासन के आरोपों से घिरे विधायक घनश्याम तिवाड़ी के कानूनी नोटिस देने के बयान पर पलटवार करते हुए कहा है कि वे तिवाड़ी की गीदड़ भपकी से नहीं डरते हैं और ना ही उनकी भपकी में आने वाले हैं।

रोहिताश्व ने कहा कि उन्होंने जो भी कहा, वह पूरे तथ्यों और दस्तावेज के साथ कहा। मैंने विधायक तिवाड़ी से उनकी अर्जित सम्पत्तियों का ब्यौरा मांगा है आखिर उन्होंने करोड़ों-अरबों रुपए की सम्पत्ति कैसे अर्जित की है, उस बारे में जनता को जवाब देंवे। गरीब परिवार का बताकर आखिर तिवाड़ी ने कैसे सम्पत्तियां व कंपनियां खड़ी की और उनके पास कहां से पैसे आए। कैसे उन्होंने खुद व परिवार जनों के नाम से गठित सात कंपनियों में सैंकड़ों बीघा जमीन का लैण्डबैंक rohitashv-sharma-mlaबनाया। इसके बारे में जनता को बताएं। रोहिताश्व शर्मा ने कहा कि विधायक तिवाड़ी न्यायालय के जिस प्रकरण में स्थगन आदेश का हवाला दे रहे हैं, वे दो व्यक्तियों के बीच है। इसका अन्य व्यक्तियों से कोई लेना देना नहीं है। तिवाड़ी नोटिस के मार्फत गीदड़ भपकी नहीं दे। हमें तो सिर्फ यह बताएं कि ये जमीनें कहां से आई। क्या हमारे द्वारा पेश किए गए जमीन के कागजात झूंठे हैं। रोहिताश्व शर्मा ने तिवाड़ी के माफी मांगने या कानूनी कार्रवाई झेलने के बयान पर कहा कि माफी हम क्यों मांगे। माफी तो घनश्याम तिवाड़ी मांगे। जिन्होंने अवैध रुप से इतना बड़ा लैण्ड बैंक बनाया है। तिवाड़ी के काले धंधे का भाण्डाफोड करने के लिए कानूनी परामर्श ले रहे हैं। जल्द ही इनका भाण्डा फ ोड़ करेंगे।

 

LEAVE A REPLY