जयपुर। भाजपा के वरिष्ठ नेता व विधायक घनश्याम तिवाड़ी ने कहा कि भाजपा मीडिया प्रकोष्ठ और इस प्रकोष्ठ के सोशल मीडिया ग्रुप टीम राजस्थान की ओर से उनके खिलाफ मानहानिकारक पोस्टें भाजपा कार्यकर्ताओं व लोगों में शेयर की जा रही है।

तिवाड़ी ने मीडिया प्रकोष्ठ के एक मोबाइल नम्बर से संचालित सोशल ग्रुप के नम्बर बताते हुए कहा कि भाजपा कार्यालय चरित्र हनन की राजनीति का अड्डा बन गया है। भ्रामक, चरित्रहीन, गलत तथ्यों के आधार पर सूचना भेजी जा रही है। तिवाड़ी ने कहा कि मेरे खिलाफ जारी की गई मानहानिकारक पोस्टों को लेकर जालुपूरा थाने में परिवाद दिया है। तिवाड़ी ने मीडिया से कहा कि सोची-समझी साजिश के तहत यह सब खेल हो रहा है। वे इसका कानूनी रुप से जवाब देंगे। केबिनेट मंत्री का दर्जा प्राप्त रोहिताश्व शर्मा के आरोपों पर तिवाड़ी ने कहा कि वे रोहिताश्व के आरोप नहीं है और ना ही वे किसी ऐरे-गैरे के आरोपों पर जवाब देने की जरुरत समझते हैं। ऐसे लोगों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जा रही है।

1 COMMENT

LEAVE A REPLY