मुंबई। फिल्मकार मोहित सूरी नए डिजिटल शो ‘एचपी एमटीवी फेम-इस्तान’ में महत्वकांक्षी निर्देशकों का मार्गदर्शन करते नजर आएंगे। उनका मानना है फिल्म निर्माण में अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता काफी मायने रखती है। मोहित सूरी ने कहा, “फिल्म निर्माण की कला को अभिव्यक्ति की आजादी की जरूरत है। मुझे लगता है कि अगर अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता प्रतिबंधित होती है तो फिल्मकार का दृष्टिकोण खत्म हो जाता है।
एमटीवी और सॉफ्टवेयर कंपनी एचपी ने चार महत्वाकांक्षी फिल्म निमार्ताओं को लघु फिल्म बनाने में मदद का दायित्व पूरा किया और इस उद्योग से जुड़े कुछ बड़े नामों से उन्हें सलाह दिलवाएगी। फिल्म के कर्ताधर्ता महीने का निर्देशक पेश करेंगे। इसका प्रसारण एमटीवी पर होगा। यह फिल्म व्यक्तिगत रूप से एमटीवी के सोशल प्लेटफार्म पर लाइव प्रसारित होगा।

LEAVE A REPLY