– विप्र फाउण्डेशन के सर्व उत्कर्ष कार्यक्रम में हुई देश की पहली विप्र टू विप्र बिजनेस मीट, विप्र चेम्बर ऑफ कॉमर्स एण्ड इण्डस्ट्रीज (बीसीसीआई) और विप्र मोबाइल एप्प की लॉचिंग।
जयपुर। विप्र समाज में उद्यम, उद्यमी और युवाओं के बेहतर भविष्य को लेकर विप्र फाउण्डेशन की ओर से रविवार को सर्व उत्कर्ष कार्यक्रम हुआ। जयपुर के रामबाग होटल परिसर में आयोजित इस कार्यक्रम में देश के नामी-गिरामी विप्र बिजनेसमैनों ने शिरकत की, वहीं इसमें देश में विप्र समाज की पहली बी2बी (विप्र टू विप्र) बिजनेस मीट का आयोजन vipra-samajहुआ और विप्र चेम्बर ऑफ कॉमर्स एण्ड इण्डस्ट्रीज (बीसीसीआई) की लॉचिंग भी हुई। विप्र समाज की यह पहली वाणिज्यिक संस्था है, जो विप्र समाज और युवाओं की बेहतरी के लिए गठित की गई है। जल्द ही इस बीसीसीआई का देश भर में गठन किया जाएगा। 30 मार्च तक देश के हर राज्य में बीसीसीआई बना दी जाएगी। बीसीसीआई विप्र समाज में उद्यम को बढ़ावा देने के लिए किया गया है। संस्था के लिए एक फण्ड बनाया जाएगा। इस फण्ड के माध्यम से स्टार्ट-अप और बिजनेस का सपना संजोने वाले युवाओं को आर्थिक मदद की जाएगी और बिजनेस सहयोग दिया जाएगा। कार्यक्रम में आयोजित स्टार्ट-अप मीट में देश-दुनिया में स्टार्ट अप व बिजनेस में अपना अलग मुकाम बनाने वाले विप्र उद्यमी यू.के.शर्मा, तुषार वशिष्ठ, अनिल जोशी, अजय शर्मा आदि ने अपने स्टार्ट अप अनुभव शेयर करते हुए कहा कि एक क्रिएटिव आइडिया आपकी, देश और समाज की दुनिया बदल सकता है। बस इसके लिए जरुरी है हार्ड वर्किंग और अच्छी टीम। उसके दम पर आप भी वो सब कुछ हासिल कर सकते हैं, जो हर कामयाब बिजनेसमैन ने भी छोटे स्तर पर काम करके हासिल किया है। सर्व उत्कर्ष कार्यक्रम के चेयरमैन सुनील तिवाड़ी ने बताया कि मीट में छह युवाओं ने अपने स्टार्ट अप प्रोजेक्ट के बारे में बताया। इन सभी युवाओं को एक-एक लाख रुपए विप्र फाउण्डेशन देने का फैसला किया है। वहीं बिजनेस मीट में विप्र समाज के सफल उद्यमियों ने वहां मौजूद विप्र बंधुओं और युवाओं को व्यापार में आने वाली कठिनाईयों के बीच सफलता कैसे प्राप्त की जाए, उसके गुर बताएं। विप्र फाउण्डेशन ने देश-दुनिया के विप्र उद्यमियों को जोडऩे के लिए विप्र मोबाइल एप्प की लॉचिंग की। यह एप्प रोजगार में उद्यमियों एवं युवाओं के बीच परस्पर संवाद-सेतु के रुप में कार्य करेगा। मशहूर फिल्म अभिनेता-निर्माता और निर्देशक सतीश कौशिक ने इस एप्प की लॉचिंग की, साथ ही विप्र फाउण्डेशन पेवेलियन की लॉचिंग ज्योतिषाचार्य पं.केदार शर्मा और राजस्थान हाईकोर्ट के न्यायाधीश महेश शर्मा ने की। कार्यक्रम में देश के प्रमुख उद्यमियों को बिजनेस अवार्ड से भी नवाजा गया है। अपनी तरह की पहले बिजनेस मीट में देश भर करीब तीन हजार से अधिक विप्र उद्यमियों ने हिस्सा लिया। कार्यक्रम में नीरज आर्या के कबीर कैफै द्वारा सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी गई। हास्य कवि सुरेन्द्र शर्मा ने भी अपनी हास्य रचनाओं से वहां मौजूद लोगों को गुदगुदाया।

– मिलकर चलें तो आगे बढ़ेंगे, नहीं तो पीछे रह जाएंगे: अभिनेता सतीश कौशिक
विप्र फाउण्डेश के सर्व उत्कर्ष कार्यक्रम के उद्घाटन समारोह के मुख्य अतिथि मशहूर हास्य अभिनेता व निर्माता-निर्देशक सतीश कौशिक ने कहा दुनिया तेजी से आगे बढ़ रही है, लेकिन विप्र समाज ज्ञानी, हिम्मती और मेहनती होने के बावजूद इस क्षेत्र में पिछड़ा हुआ है। फिल्म इण्डस्ट्रीज का हवाला देते हुए कहा कि वहां पंजाबी और गुजराती समाज का दबदबा है। विप्र समाज को आगे बढऩा होगा तो पूरे समाज को एकजुट होकर समाज व युवाओं को आगे बढ़ाना होगा। तभी देश-दुनिया की तरक्की में कदमताल मिला पाएंगे। नहीं तो इस क्षेत्र में पीछे रह जाएंगे। यूपी के पूर्व राज्यपाल बी.एल.जोशी ने कहा कि सदियों से ज्ञान के दम पर विप्र समाज ने देश व समाज में अपना अलग मुकाम बनाए रखा। युग बदला तो उसके साथ विप्र समाज बदल नहीं पाया। आज ज्ञान होने के बाद भी हम उन्नति व व्यापार की दौड़ में कहीं पीछे रह गए हैं। ज्ञान सिर्फ कर्मकाण्ड तक सीमित रख लिया है। विप्र समाज को विज्ञान, उधोग और संसाधन पर ध्यान देना होगा, तभी देश-समाज आगे बढ़ पाएगा। हम साथ होंगे तो आगे बढ़ेंगे भी और सफल भी होंगे। कार्यक्रम में पूर्व मंत्री ब्रजकिशोर शर्मा, सांसद रामचरण बोहरा, विधायक शंकर लाल शर्मा व विधाशंकर समेत कई राजनेता और गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे। विप्र फाउण्डेशन के पदाधिकारियों ने अतिथियों का स्वागत किया।

LEAVE A REPLY