– गुजरात में घुमंतू समाज का है बड़ा वोट बैंक, केसावत को मिली महत्वपूर्ण जिम्मेदारी
जयपुर। गुजरात में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए राजस्थान के कांग्रेस नेताओं को जिम्मेदारी मिलनी शुरु हो गई है। राजस्थान के पूर्व मंत्री गोपाल केसावत को गुजरात चुनाव के लिए पर्यवेक्षक नियुक्त किया गया है। वे राजस्थान में पिछली अशोक गहलोत सरकार में मंत्री थे। राजस्थान के घुमंतू समाज में केसावत की गहरी पकड़ है और वे इस समाज के राष्ट्रीय पदाधिकारी भी है। गुजरात में भी घुमंतू, अदर्ध घुमंतू समाज बड़ा वोट बैंक है। ऐसे में गुजरात कांग्रेस का प्रभार संभाल रहे पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने गोपाल केसावत को पर्यवेक्षक बनाया है, साथ ही उन्हें घुमंतू व अ्दर्ध घुमंतू समाज को कांग्रेस के पक्ष में करने की महत्वपूर्ण जिम्मेदारी दी गई है।

करीब दो दर्जन से अधिक सीटों पर यह समाज बड़ी तादाद में है और इन्हीं के हाथ में हार जीत का फैसला रहता है। ऐसे में गोपाल केसावत को इस वोट बैंक को कांग्रेस के पक्ष में करने की महती जिम्मेदारी दी गई है। कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में गोपाल केसावत को पर्यवेक्षक बनाने की हरी झण्डी दी गई। पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की अनुशंषा पर उन्हें पर्यवेक्षक बनाया है। डीएनटी और एनटी समाज ने इस पर आभार जताया है तो समर्थकों ने उनका अभिनंदन किया। उधर, गोपाल केसावत को यह जिम्मेदारी मिलने पर वे दिवाली के बाद गुजरात दौरे पर निकलेंगे।

LEAVE A REPLY