जयपुर. राज्यसभा सांसद और कांग्रेस वर्किंग कमेटी के मेंबर दीपेन्द्र सिंह हुड्डा ने केन्द्र की अग्निपथ स्कीम में रजिस्ट्रेशन के मुद्दे पर कहा, देश के नौजवान इसमें जरूर रजिस्ट्रेशन कराएं, हमें कोई एतराज नहीं है। हम देश के युवा की आवाज उठा रहे हैं। युवा स्वतंत्र है। जिसको लगता है कि केन्द्र सरकार की अग्निवीर स्कीम में रजिस्ट्रेशन कराएं तो हमें कोई एतराज नहीं है। मगर साथ में केंद्र सरकार को भी कोई एतराज नहीं होना चाहिए कि कोई शांतिपूर्ण तरीके से अपनी बात कहे। सरकार को भी संयम और बड़ा दिल रखना चाहिए। हुड्डा ने कहा केंद्र सरकार ने एक बात कही है कि बहुत से नौजवान इस स्कीम में अपना रजिस्ट्रेशन करवाएंगे। देश में बेरोजगारी का यह आलम है कि बहुत से नौजवान स्वाभाविक तौर पर रजिस्ट्रेशन करवाएंगे। देश में कहीं कोई चपरासी की पो्स्ट भी निकलती है, तो पीएचडी तक योग्यता वाले युवा उसमें एप्लाई करते हैं। केन्द्र सरकार की आर्थिक नीतियों और सत्ता के कारण देश के युवाओं की ये हालत है। ऐसे में उस बात से सरकार को स्कीम की सफलता का अंदाजा नहीं लगाना चाहिए।
– पहले ‘वन रैंक, वन पेंशन’, अब ‘नो रैंक नो पेंशन’
जयपुर में प्रदेश कांग्रेस कमेटी मुख्यालय में प्रेसवार्ता के दौरान हुड्डा ने कहा, केंद्र सरकार सेना में पेंशन रोकने के लिए अग्निपथ स्कीम लाई है। हरियाणा में रेवाड़ी की वीर भूमि से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने वन रैंक, वन पेंशन का नारा दिया, लेकिन अब दिल्ली से नो रैंक नो पेंशन का संदेश फौजियों में दिया है। जो नेगेटिव है। एनडीए सरकार के रक्षा बजट में पिछले 5 साल में बड़ी कटौती हुई है। साल 2017-18 में रक्षा बजट 17.8 फीसदी था। 2020-21 में यह घटकर 13.9 फीसदी रह गया। इतनी भारी गिरावट तब हुई है, जब चीन हमारे दरवाजे पर दस्तक दे रहा है।
कई-कई किलोमीटर अंदर तक चीन की फौज चली गई। जब सरकार और फौज ने खुद देश के सामने यथास्थिति रखी हो। जब पाकिस्तान और चीन दोनों एक होकर टू फ्रंट वॉर की बात करते हों, ऐसे समय में रक्षा बजट में भारी कटौती कौन सी देशभक्ति है।
– 200 विधानसभा क्षेत्र में धरने-प्रदर्शन करेगी कांग्रेस
हुड्डा ने कहा केन्द्र की अग्निपथ स्कीम में अग्निवीर सैनिकों की भर्ती रोकने और रोल बैक की मांग को लेकर कांग्रेस पार्टी देशभर में 27 जून को धरने प्रदर्शन करेगी। राजस्थान में भी सभी 200 विधानसभा क्षेत्रों में सुबह 10 से दोपहर 1 बजे तक धरना दिया जाएगा। आज देशभर में 20 राजधानियों में कांग्रेस पार्टी के नेता अपनी मांगों को रख रहे हैं कि केन्द्र अग्निवीर को वापस ले। कल कश्मीर से कन्याकुमारी तक पूरे देश में कांग्रेस नेता-कार्यकर्ता धरना देंगे। नौजवान के हक, राष्ट्र सुरक्षा के हित, देश की फौज को कमजोर नहीं होने देने को लेकर यह धरना होगा। राजस्थान में कांग्रेस ने इसकी बहुत जबरदस्त तैयारी की है। राजस्थान के सभी 200 विधानसभा क्षेत्रों में कांग्रेस धरने-प्रदर्शन करेगी। उन्होंने कहा केन्द्र सरकार देश के किसी भी छोटे गांव-कस्बे में चली जाए। हम निमंत्रण देते हैं राजस्थान में भी केन्द्र सरकार आए। मोदी जी अपना हेलिकॉप्टर सुबह 5-6 बजे उतार दें। राजस्थान-हरियाणा में प्रैक्टिस करने वाले युवाओं ने रजिस्ट्रेशन करवाया होगा। उनसे पूछ लें क्या यह योजना ठीक है। इससे वो संतुष्ट हैं या नहीं हैं ? हुड्डा ने कहा हम चाहते हैं कि शांतिपूर्ण तरीके से देश का युवा बात उठाना चाहे, ज्ञापन देना चाहे, तो यह भी लोकतंत्र का एक हिस्सा है। अहिंसा की लक्ष्मण रेखाओं के अंदर यह सब हो। जो इसका उल्लंघन करता है उसका हम समर्थन नहीं करते। खबर आ रही है केंद्र सरकार की ओर से संदेश दिया जा रहा है कि प्रदर्शन में किसी की फोटो आ गई,तो फौज में भर्ती नहीं होगी। कोचिंग सेंटर में से बच्चे प्रोटेस्ट में गए तो उस पर ईडी की कार्रवाई होगी। यह लोकतंत्र के हक में नहीं है। क्योंकि सच और जनभावनाओं को लोकतंत्र में दबाया नहीं जा सकता है। इसलिए विपक्ष के रूप में हम सरकार को आईना दिखाएंगे, तो शक नहीं है कि सरकार इस स्कीम से रोकबैक करेगी। हुड्डा के साथ प्रेसवार्ता में पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा समेत कांग्रेस नेता भी मंच पर मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY