नई दिल्ली। कर्जे से पीडित तमिलनाडू के किसानों ने आज शनिवार को यहां जंतर-मंतर के बाहर खुद का यूरिन पीकर विरोध दर्शाया। सूखे से प्रभावित करीब एक सौ किसान करीब डेढ़ महीने से धरना-प्रदर्शन करके पीएम नरेन्द्र मोदी से तमिलनाडू के किसानों को कर्ज माफी की मांग कर रहे हैं। इस दौरान वे अलग-अलग अंदाज में विरोध भी दर्शा रहे हैं। कर्जा माफी के लिए आज किसानों जिनमें महिलाएँ भी शामिल थी, ने यूरिन पीकर विरोध जताया। पीएम मोदी से कर्ज माफी की मांग रखी। किसानों का आरोप है कि कुछ वर्षों से बारिश नहीं होने से तमिलनाडू में सूखे के हालात है। पिछले साल सूखे के चलते किसानों को भारी नुकसान हुआ। लाखों किसान कर्जे में डूबे हुए हैं। साहूकारों से मोटा पैसा ले रखा है। बहुत से किसानों ने सूखे व कर्जे से तंग आकर आत्महत्या कर ली। तमिलनाडू सरकार भी सूखे को देखते हुए चालीस हजार करोड़ रुपए की डिमाण्ड केन्द्र सरकार से कर चुकी है। हालांकि केन्द्र ने 17 सौ करोड़ रुपए का फण्ड दिया है। आंदोलनकारी किसानों के समर्थन में कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी, आम आदमी पार्टी के अरविंद केजरीवाल, स्वराज इंडिया के योगेन्द्र यादव, एक्टर प्रकाश राज, सिंगर विशाल आ चुके हैं।

LEAVE A REPLY