भोपाल। मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आज कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी सरकार द्वारा इस साल चालू किये गये वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) से देश का भला होगा और यह भरोसा देश के सभी लोगों को है। मुख्यमंत्री के रूप में 12 साल पूरे होने पर चौहान ने ‘पीटीआई-भाषा’ से खास मुलाकात में कहा, ‘एक बात बिल्कुल साफ है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के इरादे पर सबको भरोसा है। मैं पूरे आत्मविश्वास एवं दृढता से कह रहा हूं कि राष्ट्रहित ही उनका एकमात्र मंत्र है।’ जीएसटी एवं नोटबंदी को लेकर भाजपा के कुछ नेताओं एवं विपक्ष द्वारा उठाये गये सवालों पर पूछे गये प्रश्न का जवाब देते हुए चौहान ने यह बात कही। उन्होंने कहा कि आप नया कोई फैसला लेते हैं तो तात्कालिक रूप से कुछ समस्या आती हैं, जैसे जीएसटी में कोई समस्या आई थी। जब बात समझ में आई तो समाधान किया। कोई और बात सामने आयेगी तो उसका भी समाधान करेंगे।
चौहान ने बताया, ‘एकाध साल में जीएसटी अपना लिया जाएगा।….इससे राजस्व एवं बिजनेस आसान बन रहा है। इसलिए जो होगा उससे देश को फायदा होगा। कुल मिलाकर जीएसटी देश के हित में है। इससे देश का भला होगा, यह भरोसा सबको है।’ जब उनसे सवाल किया गया कि मध्यप्रदेश के अब तक के 18 मुख्यमंत्रियों में से सबसे बढिया मुख्यमंत्री आप किसको मानते हैं, इस पर चौहान ने कहा, ‘मेरा मानना है कि अपने-अपने हिसाब से अपने-अपने समय में सबने आवश्यकताओं के हिसाब से बेहतर काम किया है। सबके कुछ न कुछ अच्छी बातें हैं। चाहे वह कांग्रेस के मुख्यमंत्री हों या भाजपा के मुख्यमंत्री हों।’ उन्होंने कहा, ‘अलग-अलग दृष्टि, सोच एवं आवश्यकताओं को देखते हुए प्रदेश के पहले मुख्यमंत्री से लेकर मेरे तक सबने अपने-अपने हिसाब से काम किया है। किसी एक का नाम लेने पर न्याय नहीं होगा।’


































