enthusiasm Congress workers Sirohi Jaipur Delhi Samyam Lodha ex mla Sirohi District Congress Meeting Election Officer Vishal Dhanraj Membership Campaign
enthusiasm Congress workers Sirohi Jaipur Delhi Samyam Lodha ex mla Sirohi District Congress Meeting Election Officer Vishal Dhanraj Membership Campaign

सिरोही. कांग्रेस के सहायक प्रदेश चुनाव अधिकारी विशाल धनराज ने कहा कि पार्टी में चुनाव प्रक्रिया से कांग्रेस मजबूत होकर उभरेगी । प्रदेश में कांग्रेस पार्टी की सदस्यता अभियान में लोगों की हुई भारी भागीदारी से कार्यकर्ताओं का जोश देखने को मिला हैं वह कांग्रेस की मजबूती को दर्शाता हैं. उन्होने कहा कि कांग्रेस पार्टी में लोकतंत्र हैं और यह निरन्तर चुनाव प्रक्रिया की पालना करती हैं ।

कांग्रेस के सदस्य अगस्त से अक्टूम्बर माह के बीच में पार्टी चुनाव के लिए अपनी सदस्यता का सूची में नाम पता इत्यादि जांच ले ताकि निर्बाध रूप से चुनाव हो सके। वे यहां डाक बंगले में जिला कांग्रेस की बैठक में चुनाव प्रक्रिया की जानकारी देते हुये बोल रहे थे। बैठक जिला अध्यक्ष एवं पूर्व विधायक गंगाबेन गरासिया की अध्यक्षता, अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष एवं पूर्व विधायक संयम लोढा के मुख्य आतिथ्य तथा प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सचिव हरजेन्द्रसिंह बरार के उपस्थिति में हुई। बैठक में धनराज ने कहा कि कांग्रेस पार्टी में चुनाव की लोकतांत्रिक प्रक्रिया हैं और उसी के अनुरूप चुनाव कराये जायेगें। उन्होने कहा कि जिन कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस पार्टी के लिए काम किया हैं उन्हे पार्टी संगठन में अवश्य ही जिम्मेदारी मिलेगी ।

उन्होने कहा कि कार्यकर्ता किसी तरह का संकोश नही रखे कि उनकी मेहनत के अनुरूप उन्हे स्थान नही मिलेगा वे इस बात को सुनिश्चित करेगें कि न केवल जिले में बल्कि प्रदेश में भी चुनाव प्रक्रिया निष्पक्ष और निर्धारित मापदण्डो के अनुसार हो। पुर्व विधायक लोढा ने प्रदेश के सहायक निर्वाचन अधिकारी को इस बात का भरोसा दिलाया कि सिरोही जिले में कांग्रेस का कार्यकर्ता अनुशाषित हैं और हमेशा संगठन चुनाव में एकजुट रहकर एह राय से काम किया हैं। इसी परम्परा को वे इस बार भी कायम रखेगें लोढा ने आये हुये प्रदेश एवं अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी द्वारा नियुक्त चुनाव अधिकारी को बताया कि सिरोही जिले का कांग्रेस का एक-एक कार्यकर्ता केन्द्र की नरेन्द्र मोदी एवं राज्य की वसुन्धरा सरकार की जन विरोधी नीतियों के खिलाफ संघर्ष कर रहा हैं और आगे भी उसको जारी रखेगा। उन्होने कहा कि कांग्रेस पार्टी के नीति निर्देशों के अनुसार निर्धारित समयावधि में चुनाव करायेगी उसमें जिले का प्रत्येक व्यक्ति सहयोग करेगा ।
प्रदेश कांग्रेस सचिव हरजेन्द्रसिंह बरार ने कहा कि सिरोही जिले के कांग्रेस कार्यकर्ताओं की भाजपा सरकार के खिलाफ संघर्ष की गूंज न केवल जिले में हैं बल्कि जयपुर एवं दिल्ली में भी सुनाई देती हैं । उन्होने कहा कि सिरोही का कार्यकर्ता चुनाव की प्रक्रिया को शान्तिपूर्ण ढंग से सम्पन्न करवायेगा ऐसी आशा रखते हैं जिला अध्यक्ष गंगाबेन गरासिया ने कहा कि सिरोही जिला सदस्यता अभियान में पूरी तरह से सक्रिया रहा हैं और जिले के सभी 6 ब्लाॅक में बूथ स्तर पर कांग्रेस की सदस्यता हुई हैं अब जो भी पार्टी चुनाव की प्रक्रिया कराने का निर्देश देगी उसमें जिले का कार्यकर्ता पूर्ण सहयोग करेगा । बैठक में ब्लाॅक कांग्रेस अध्यक्ष एवं शिवगंज प्रधान जीवाराम आर्य, पिण्डवाडा ब्लाॅक कांग्रेस अध्यक्ष राकेश रावल, रेवदर से विधानसभा चुनाव 2013 के प्रत्याक्षी लकमाराम कोली, जिला प्रवक्ता एवं महामंत्री हमीद कुरैशी व जिला संचिव गलबाराम गोयल ने भी सहायक प्रदेश चुनाव निर्वाचन अधिकारी को पार्टी चुनाव एवं सदस्यता अभियान की स्क्रीनिंग के लिए सुझाव दिये। बैठक में सहायक प्रदेश निर्वाचन अधिकारी विशाल धनराज व प्रदेश सचिव बरार का साफा व माला पहनाकर स्वागत किया । इस अवसर पर प्रदेश कांग्रेस कमेटी सदस्य संध्या चैधरी, जिला सचिव बाबु उर्फ मुख्त्यार खान, उपाध्यक्ष सुभाष चैधरी, जोगाराम मेघवाल, विनोद देवडा, दर्जिग पुरोहित, माउन्ट आबू ब्लाॅक उपाध्यक्ष साजीद अली, शिवगंज उप प्रधान मोटाराम देवासी, पिण्डवाडा ब्लाॅक अध्यक्ष राकेश रावल, अजरूदीन मेमन, संध्या चैधरी, अचलसिंह बालिया, लकमाराम कोली, बिस्मिल खान, हमीद कुरैशी, जसाराम मेघवाल, गलबाराम गोयल, प्रकाश प्रजापत, सत्येन मीणा, अशोक सेन, शिवशंकर, कांति परिहार, ईश्वरसिंह वेराविलपुर, सुजानसिंह, प्रतिपक्ष नेता संजय गर्ग, निम्बाराम गरासिया, सत्तार गुजराती आदि उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY