Chief Minister Vasundhara Raje, Drawywati River Project Jaipur
Chief Minister Vasundhara Raje, Drawywati River Project Jaipur

जयपुर। जयपुर विकास आयुक्त टी. रविकांत ने जेडीए अधिकारियों को द्रव्यवती नदी परियोजना के दोनों ओर विकसित भूमि पर अतिक्रमण रोकने के लिए चारदीवारी बनाने एवं जेडीए संपत्ति बोर्ड लगाने के निर्देश दिए।
रविकांत ने बुधवार को जेडीए के मंथन सभागार में आयोजित बैठक में जेडीए अधिकारियों के साथ द्रव्यवती नदी परियोजना की समीक्षा करते हुए यह निर्देश दिए। उन्होंने द्रव्यवती नदी परियोजना की विकसित भूमि पर अतिक्रमण रोकने एवं रिक्त भूमि का सीमांकन कराने के निर्देश दिए।

जेडीसी ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि द्रव्यवती नदी के दोनों ओर प्राधिकरण की रिक्त भूमि का सीमांकन कर जिस भू-भाग पर किसी भी तरह का अतिक्रमण पाया जाये उसे प्रवर्तन शाखा द्वारा हटाया जाए।
बैठक में जेडीए सचिव अर्चना सिंह, निदेशक अभियांत्रिकी द्वितीय वी.एस. सुण्डा, अतिरिक्त मुख्य अभियंता बी.डी. शर्मा, सुरेश मीना, संबंधित जोन उपायुक्त एवं अधिषाशी अभियंता उपस्थित थे।
जयपुर विकास आयुक्त टी.रविकान्त ने पृथ्वीराज नगर क्षेत्र के जोन उपायुक्तों को निर्देश दिये कि पृथ्वीराज नगर क्षेत्र में सड़कों को पूरा करने में आ रही भूमि संबंधी समस्याओं का शिघ्र समाधान करें।
जेडीसी ने बुधवार को जेडीए के मंथन सभागार में पानी, बिजली, स्वास्थ्य भवन, थानों फायर स्टेशन आदि जनसुविधाओं के लिए भूमि चिन्हिकरण सुनिशिचित करना आदि की समीक्षा कर रहे थे। उन्होंने अधूरी सड़कों के निर्माण कायोर्ं की प्रति सप्ताह समीक्षा करने के भी निर्देश दिये।
बैठक में निदेशक अभियांत्रिकी वी.एस.सुण्डा ने बताया कि सेक्टर सड़कों व अन्य सड़कों के निर्माण में भूमि संबंधी बाधाओं की जानकारी देते हुए बताया कि कुछ अधूरी सड़कों का न्यायालय में प्रकरण विचाराधीन है, लेकिन ज्यादातर सड़कों के निर्माण की बाधाऎं सकारात्मक प्रयासों से शीघ्र दूर की जा सकती है। इसके लिए जोन उपायुक्तों को प्रयास करने की जरूरत है।

LEAVE A REPLY